यूपी के शाहजहांपुर में दोस्त ने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक की अपने दोस्तो से शराब पीने पीने के बाद विवाद हो गया था। जिसके बाद परिजनों ने युवक और उसके दोस्तों के बीच विवाद होने के बाद समझौता भी करा दिया था।

  • लेकिन दोस्तों ने विवाद को रंजिश मान लिया और उसको युवक को घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी।
  • घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दोस्त फरार हो गए।
  • सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
  • वहीं पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
  • बता दें दो दिन बाद मृतक का तिलक था और 28 फरवरी को मृतक युवक की शादी थी, हत्या के बाद परिवार मे कोहराम मचा हुआ है।

यह है पूरा घटनाक्रम

  • जानकारी के मुताबिक, घटना तिलहर थाना क्षेत्र के सेंट मेरी स्कूल के पास की है।
  • जहां शुक्रवार की रात मोहल्ला गुरगवां निवासी 22 वर्षीय अमरदीप की उसके ही दोस्तों ने घर में बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी।
  • हत्या के पीछे की घटना शराब पीने के बाद हुआ विवाद बताया जा रहा है।
  • मृतक अमरदीप के पिता कुलदीप सक्सेना ने बताया कि उसके बेटे अमरदीप का दोस्त बलवीर, धर्मेन्द्र और शेखर से कुछ विवाद हो गया था।
  • जिसके बाद दोस्तों ने उसके बेटे पर हमला भी किया था।
  • लेकिन जब विवाद की सूचना उन्हें लगी तो दोस्तों को बुलाकर उनका समझौता करा दिया था, उसके बाद कोई ऐसी बात नहीं थी।
  • लेकिन शुक्रवार की रात उसका बेटा अमरदीप अपने घर पर था।
  • तभी उसके दोस्त बलवीर, धर्मेन्द्र और शेखर घर पर आए और अमरदीप को घूमने का कहकर ले गए।
  • इसके बाद दोस्तों ने अमरदीप की सिर मे गोली मारकर हत्या दी।
  • लोगों की सूचना पर मौके पर पहुचे परिजनों ने आरोपी दोस्तो के खिलाफ पुलिस को सूचना दी।
  • मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक की तहरीर के आधार पर आरोपी दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

2 दिन बाद होना था तिलक

  • मृतक के पिता की माने तो उसका बेटा अमरदीप अभी पढ़ रहा था।
  • पढ़ाई के बाद वह प्राईवेट जाॅब भी करता था।
  • अमरदीप की शादी थाना जलालाबाद क्षेत्र में तय कर दी थी।
  • दो दिन बाद उसका तिलक होना था और 28 फरवरी को उसकी शादी होना थी।
  • इस वक्त उसके घर मे खुशी का माहौल था, जो अब गम मे बदल गयी है।
  • घर मे तिलक और शादी की तैयारियां चल रहा थी।
  • इस मामले में एएसपी रमेश कुमार भारतीय ने बताया कि बीती रात युवक की गोली मारकर हत्या की गई है।
  • मृतक के परिजनों ने दोस्तो पर हत्या का आरोप लगाया है तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
  • आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें