उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला में फरवरी माह में झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज से करीब 40 लोगों के एचआईवी एड्स हो गया था। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने बांगरमऊ थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इस घटना के दाग को स्वास्थ्य विभाग अभी सही से मिटा भी नहीं पाया था कि हापुड़ जिला में 232 एड्स के मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है, ये आंकड़ा पिछले 3 साल का है। बताया जा रहा है कि एचआईवी एड्स के पीड़ित करीब 17 मरीजों की पिछले तीन साल में मौत भी हो चुकी है। मरीजों की मौत के बाद जिला में अब स्वास्थ्य कैम्प लगाया जा रहा है। एड्स की रोकथाम के लिए एचआईवी जागरूकता के लिए अभियान भी चलाया जायेगा।

जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2014 से 2017 के बीच 232 मरीजों में एड्स हुआ। जिले में एचआईवी के मरीजों की बढ़ रही संख्या स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का सबूत है। ये खुलासा मेडिकल कैम्प में जांच के दौरान आई रिपोर्ट के दौरान हुआ। मरीजों के एचआईवी पॉजिटिव होने का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इस संबंध में सीएमओ ने बताया कि बेसिक जांच में झोलाछाप डॉक्टर के अलावा लंबे समय तक बाहर रहने वालों का भी तथ्य सामने आया है। यह बेहद संवेदनशील मामला है। इसकी जांच की जा रही है, दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी।

ये भी पढ़ें- लखनऊ: राष्ट्रीय निशानेबाज बेटी पर पीजीआई में जानलेवा हमले का प्रयास

ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- बड़ा मंगल की मंदिरों में धूम: भक्त जप रहे ‘आरती कीजै हनुमान लला की’

ये भी पढ़ें- हमारी खबर पर जाम छलकाना दारोगा को पड़ा महंगा, एसपी ने किया सस्पेंड

ये भी पढ़ें- सीतापुर में कुत्तों का आतंक: दो मासूमों को नोचकर मारडाला

ये भी पढ़ें- आगरा: मालपुरा थाने के भीतर अपराधियों ने युवक को मारी गोली, तनाव

ये भी पढ़ें- SBI के शाखा प्रबंधक ने खाते से निकाल लिए 90 हजार रुपये, सदमें में ग्राहक की मौत

ये भी पढ़ें- सेना के मध्य कमान का 55वां स्थापना दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

ये भी पढ़ें- एसटीएफ के हत्थे चढ़े अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के पाँच सदस्य

ये भी पढ़ें- हापुड़ जिला में 232 एड्स के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें- राजभवन में दो दिवसीय ‘महाराष्ट्र दिवस’ का आयोजन

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें