राजधानी के माल इलाके में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार से जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया।

  • अचानक ब्रेक लगने से ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित हो गयी जो आगे जाकर पलटी गयी।
  • इस हादसे में ट्राली में सवार करीब 25 लोग घायल हो गये।
  • ट्राली पलटते ही मौके पर हाहाकार मच गया।
  • चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिये दौड़े और किसी तरह से घायलों को ट्राली से निकाल कर पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया।
  • जहां से करीब एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर देखते हुए।
  • उन्हें ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया।
  • वहीं पुलिस ने टैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है।

यह लोग हुए घायल

  • चालक अनूप ने बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया जिसमें हादसा हो गया।
  • घायलों के घायलों में गुड़िया (15), कुमकुम (10), रामकिशन (10), जतिन (8),
  • श्यामा देवी (55), निधी (5), टिन्कू (5), रिन्कू (5), रामरती (60), फूलमती (35),
  • कुमकुम (12) विनीता (35), सूरज पाल (14), संदीप (5), मनोहर (55),
  • श्यामा देवी (12) कमला (40), रामकिशोर (15), विजय कुमारी (15),
  • उमेश (12) सभी रनीपारा गांव निवासी हैं।
  • इन्दौराबाग बक्शी का तालाब चालक अनूप सिंह (23) माल के मुन्नूखेड़ा निवासी बाईक चालक अमित (21),
  • नीरज (18) माल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से अमित, नीरज, गुड़िया,
  • कुमकुम, श्यामा देवी, रामरती, उमेश, कमला को ट्रामा सेन्टर रेफर किया गया।
  • जबकि कुछ घायलों को उनके परिजन निजी अस्पताल इलाज के लिए ले गये।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें