Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

चलती बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 25 यात्री घायल

Lucknow: 25 Passengers Injured Fire in Moving Bus

Lucknow: 25 Passengers Injured Fire in Moving Bus

राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में एक बस में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब स्कूटर इंडिया के कर्मचारियों को लेकर गोमती नगर जा रही सिटी बस में अचानक आग लग गई। ड्राइवर-कंडक्टर या यात्री कुछ समझ पाते कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बस में 30 यात्री सवार थे। दहशत के मारे वे चिल्लाने लगे, इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं खुला। कुछ गेट से कूदे तो कुछ ने खिड़की से कूदकर जान बचाई। गिरने के कारण 25 यात्रियों को चोटें आई हैं। जिस जगह पर यह घटना हुई, वहां के व्यापारी टायर फटने के अंदेशे में दुकानें बंद करके भाग गए। दमकल के पहुंचने से पहले बस खाक हो चुकी थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, दुबग्गा डिपो की सीएनजी चालित सिटी बस (यूपी 32 सीजेड 8012) शनिवार स्कूटर इंडिया के कर्मचारियों को लेकर गोमती नगर जा रही थी। शाम साढ़े पांच बजे के करीब बस एलडीए कॉलोनी के पराग डेरी चौराहा पहुंची कि अचानक इंजन से तेज धुआं उड़ता दिखा। आग की लपटें देख बस को चौराहे पर रोका गया। बस ड्राइवर धर्मेंद्र सिंह और कंडक्टर सौरभ कुमार ने अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। दमकल आई, लेकिन तब तक बस पूरी जल चुकी थी। यह बस स्कूटर इंडिया से अनुबंधित होने के कारण सुबह एवं शाम को कर्मियों को लाने एवं वापस छोड़ने का कार्य करती थी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]खिड़की के शीशे तोड़ कूदे यात्रियों ने बचाई जान [/penci_blockquote]
आशियाना के एक प्रत्यक्षदर्शी व्यापारी ने बताया कि आग की ऊंची-ऊंची लपटों से जब बस के अंदर यात्री घिरने लगे तो खिड़की के शीशे तोड़-तोड़ कर कूदे। खिड़की से कूदने के दौरान यात्री नीचे गिरे तो किसी के पैर में चोट आई तो किसी के हाथ में। कुछ यात्री तो उल्टी तरफ से (जिधर वाहन का आवागमन हो रहा था) कूदे तो वाहनों से टकरा चोटिल हो गए। स्कूटर इंडिया के एक यात्री ने बताया कि बस में आग लगने का अहसास ड्राइवर धर्मेंद्र सिंह को हुआ तो उसने सबसे पहले इमरजेंसी गेट खोलने का प्रयास किया पर सफल नहीं हुआ। ड्राइवर की मदद से यात्रियों ने बड़ी मुश्किल से गेट खोला, लेकिन उससे पहले अधिकतर यात्री खिड़की से कूद करके जान बचा चुके थे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

यूपी 100 का एक साल हुआ पूरा, प्रदेश की आपातकालीन सेवा यूपी 100 का स्थापना दिवस आज. यूपी 100 का पहला स्थापना दिवस आज. एक साल पूरा होने पर कार्यक्रम का आयोजन, यूपी पुलिस आपातकालीन प्रबंधक प्रणाली के एक साल पूरा होने पर मनाया जाएगा जश्न, एडीजी यूपी 100 आदित्य मिश्रा सहित कई अफसर बताएंगे एक साल पूरा होने पर यूपी 100 की कार्यप्रणाली, शहीद पथ स्थित यूपी 100 में एक साल पूरे होने की खुशी में बिल्डिंग को सजाया गया ।

Desk
6 years ago

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय आज शहर में, इलाहाबाद के छात्र नेताओं के साथ करेंगे बैठक, छात्र संघ पदाधिकारियों के साथ भी मीडिया सेंटर में करेंगे बैठक, फूलपुर उप चुनाव को लेकर भाजपा के लिए मांगेगे समर्थन, बैठक के बाद भाजपा प्रत्याशी के लिये करेंगे चुनाव प्रचार।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

जमुना पर पशु पेठ में आपसी बंटवारे को लेकर दो पक्षों में विवाद, जम कर चले लाठी डंडे, दोनों तरफ से पथराव, आधा दर्जन के करीब लोग घायल, कई की हालत गम्भीर, आगरा रेफर, पुलिस मौके पर घटना जी जांच में जुटी, मथुरा के यमुना पार थाना इलाके की घटना।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version