राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवक ने मौत को गले लगा लिया। मृतक की मां ने शव लटका देखा तो गश खाकर बेहोश हो गई। घटना की जानकारी पाकर सीओ अलीगंज डॉ. मीनाक्षी और मड़ियांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

यह था पूरा मामला

  • जानकारी के मुताबिक, मड़ियांव के ईबी 105 सेक्टर-ए राजेंद्र सिंह एक मेडिसिन कंपनी में काम करते हैं।
  • राजेंद्र के परिवार में उनके साथ बूढी मां पत्नी अंजनी और दो बेटों अमित और अंकित समेत भाई का परिवार भी रहता है।
  • इनका बड़ा बेटा अमित (24) शेयर मार्केट का व्यापार करता है जबकि छोटा बेटा अंकित कम्पटीशन की तैयारी करता है।
  • मंगलवार सुबह अमित घर के तीसरे मंजिल पर बने स्नानघर में स्नान करने के लिए गया था।
  • काफी देर तक अमित नीचे नही आया तो लगभग 8:30 बजे अमित की मां अंजनी छत पर गई।
  • कमरा खोल के अंदर गई तो अमित साड़ी के सहारे कुंडे से लटका हुआ था।
  • नजारा देख अंजनी तेज चीख के साथ गिरकर बेहोश हो गई।
  • अंजनी की चीख सुन बाकी परिवार के लोग भी छत पर पहुंचे।
  • घर वालों ने आनन-फानन में उसे नीचे उतारा और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक अमित दम तोड़ चुका था।
  • घटना की जानकारी पर पहुंची मड़ियांव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
  • इंस्पेक्टर मंडियांव नागेश मिश्रा ने बताया कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, मामले की जांच की जा रही है।

प्रेम प्रसंग या कारोबार में घाटा हो सकता है मौत का कारण

  • मृतक के दोस्त विशाल ने बताया कि सोमवार रात उसकी मृतक से बात हुई थी तो उसने अपने जीजा को स्टेशन छोड़ने के लिए कहा था।
  • इस पर मृतक ने सुबह छोड़ने के लिए हां की थी पर सुबह उसका फोन ही नहीं उठा।
  • बकौल विशाल मृतक गंभीर था और अपनी समस्याएं किसी को बताता नहीं था।
  • विशाल ने यह भी बताया कि मृतक का एक युवती से प्रेम प्रसंग भी था और सोमवार शाम जब वह मिला था तो परेशान लग रहा था।
  • हालांकि परिवार के लोगों में यह चर्चा का विषय बना की पिछले कुछ दिनों से मृतक के शेयर बाजार के बिजिनेस में नुकसान चल रहा था जिससे वह परेशान चल रहा था।
  • फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर हकीकत जानने के प्रयास कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें