Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से और जुड़ेंगी 252 सेवाएं

योगी आदित्यनाथ सरकार विभिन्न विभागों से आम लोगों को मिलने वाली सेवाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने प्रमुख सचिव शशि प्रकाश गोयल को यह महत्वपूर्ण टास्क सौंपा है। इस पहल के अंतर्गत 252 और सरकारी सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से जोड़ने की योजना है। इनमें आम लोगों के जीवन में अक्सर उपयोग में आने वाली सेवाएं शामिल हैं।

अगले पेज पर जानिए ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से जुड़ने वाली 252 नईं सेवाएँ : –

एक अधिकारी ने बताया कि इस पहल से आम लोगों को सरकारी दफ्तरों की अनावश्यक दौड़ भाग से छुट्टी मिलेगी। मार्कशीट, सर्टिफिकेट, छुट्टी, मेडिकल, रिम्बर्समेंट, औद्योगिक भूखंडों के अलॉटमेंट वापसी जैसी सेवाएं ऑनलाइन ही उपलब्ध कराने की योजना है। किसी सेवा से जुड़ा कोई संशोधन करना होगा तो उसके लिए भी घर बैठे आवेदन कर सकेंगे और ऑनलाइन संशोधन होकर मिल भी जाएगा।

हर सेवा तय समय सीमा में लोगों को ऑनलाइन प्रारंभ होगी। अधिकारी के मुताबिक, ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर कुल 269 सेवाओं को लाने की योजना है। उनमें जनहित गारंटी अधिनियम के दायरे में आने वाली 224 और अधिनियम के बाहर वाली 45 सेवाएं शामिल हैं। इनमें ऐसी सेवाएं भी हैं जो ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही हैं, लेकिन ई-पोर्टल पर नहीं है।

169 मैनुअल सेवाएं भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गोयल ने संबंधित विभागों में एनआईसी से संबंधित करा कर काम शुरु करा दिया है। विशेष सचिव मुख्यमंत्री आदर्श सिंह इस काम को नियमित तौर पर देख रहे हैं। गोयल स्वयं अलग-अलग विभागों से इस काम की प्रगति पर समय-समय पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

ई डिस्ट्रिक्ट पर इस तरह जुड़ेंगी सेवाएं

जनहित गारंटी कानून के अंतर्गत 34 विभागों से 224 तरह की सेवाएं देने का प्रावधान है। 7 विभागों की आय जाति व निवास प्रमाण पत्र जैसी 17 सेवाएं ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर हैं। 15 विभागों की 38 सेवाएं संबंधित विभागों की वेबसाइट पर मिल रही है। एक्ट से जुड़ी 27 विभागों की 69 सेवाएं अभी मैनुअल हैं, इन्हें ऑनलाइन कराकर ई-डिस्ट्रिक्ट पर लाएंगे। 20 विभागों की 45 ऐसी सेवाएं हैं जो जनहित गारंटी अधिनियम में नहीं है लेकिन विभाग ने ऑनलाइन दे रहे हैं।

अलग अलग वेबसाइट पर भटकने से छुट्टी

प्रदेश के 35 विभाग करीब 83 सेवाएं अलग-अलग वेबसाइट पर दे रहे हैं। इनमें 20 विभागों की 45 सेवाएं जनहित गारंटी अधिनियम के बाहर की हैं। इनमें ऊर्जा, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, पिछड़ा वर्ग, कल्याण, समाज कल्याण, महिला कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, निशक्तजन कल्याण, परिवहन, यूपी राज्य परिवहन निगम, पुलिस, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्टांप पर रजिस्ट्रेशन, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, राज्य लोक सेवा आयोग, शहरी विकास, कारागार, वन व अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, अपने विभाग से जुड़ी बिजली कनेक्शन, नाम बदलवाने, बिजली बिल भुगतान, छात्रवृत्ति, पेंशन, डीएल खोया-पाया FIR ,चरित्र प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और संपत्ति रजिस्ट्री जैसी 457 ऑनलाइन उपलब्ध करा रहे हैं। जनहित गारंटी अधिनियम के अंतर्गत 15 विभागों की फसल बीमा, पेड़ काटने की अनुमति और विवादित वरासत जैसी 38 सेवा ऑनलाइन दी जा रही हैं। इन सभी को ई-डिस्ट्रिक्ट पर लाया जाएगा।

घर बैठे मिलेगी छुट्टी, मार्कशीट-सर्टिफिकेट

खाद्य, बीज, रसायन बिक्री की अनुमति, डेरी कमेटियों के रजिस्ट्रेशन, नगर क्षेत्र में विवादित संपत्ति का म्यूटेशन, संपत्ति का रजिस्ट्रेशन, फ्रीहोल्ड संपत्ति की जमा राशि की वापसी, अस्पताल में मृत्यु का सर्टिफिकेट, उम्र प्रमाण पत्र, नर्सिंग होम रजिस्ट्रेशन, सफल परिवार नियोजन से जुड़े भुगतान, मेडिकल रिम्बर्समेंट, करंट लगने से होने वाली मौत का मुआवजा, श्रम विभाग से दी जाने वाली स्वीकृतियां, ठेकेदार से रजिस्ट्रेशन, शिक्षा विभाग में मूल डुप्लीकेट प्रमाण पत्र, मार्कशीट, अंक सुधार प्रमाणपत्र, रद्द परीक्षा का परीक्षा केंद्र रद्द किए जाने से जुड़े निर्णय, डिग्री कॉलेज खोलने की अनापत्ति, एनएसएस सर्टिफिकेट, कॉशन मनी की वापसी, चरित्र प्रमाण पत्र, प्रोविजनल प्रमाण पत्र, स्क्रूटनी, रिजल्ट, मेडिकल सर्टिफिकेट, सिनेमा घरों के रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण, स्कूल-कॉलेजों में स्प्रिट की आपूर्ति की अनुमति, नारकोटिक्स दवाओं की निर्यात, बार लाइसेंस, थानों में आने वाली शिकायतों, GPF, मेडिकल, अवकाश, अर्न लीव, वेतन भुगतान, गोपनीय प्रविष्टि, एसीपी जैसी विभिन्न विभागों की 169 सेवाएं जनहित गारंटी अधिनियम के अंतर्गत हैं। यह ऑनलाइन करी डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर लाई जाएंगी।

 

Related posts

एफडीए की तीन टीमों ने ब्लू वर्ल्ड में मारा छापा, ब्लू वर्ल्ड के अंदर चल रही कैंटीनों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी, बाजार से 5 गुना ज्यादा दामों पर बिक रही थी खाने पीने की वस्तुएं, कैंटीनों में मिली गंदगी, छापेमारी जारी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

चुनाव न कराने को लेकर क्या सरकार का कोई आदेश है?- कांग्रेस

Divyang Dixit
7 years ago

नीति आयोग के साथ बैठक के बाद CM योगी आदित्यनाथ की प्रेस कांफ्रेंस!

Divyang Dixit
7 years ago
Exit mobile version