मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 व 27 फरवरी को गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में विभिन्न जनसभाओं, सम्मेलनों को संबोधित करेंगे।
योगी आदित्यनाथ 26 फरवरी को पिपराइच में दोपहर 02 बजे जनसभा को सम्बोधित करेंगे। दोपहर 04 बजे गोरखपुर के गोरखपुर क्लब में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। योगी जी 27 फरवरी को सुबह 11 बजे पीपीगंज में आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे सहजनवां में आयोजित सम्मेलन तथा दोपहर 02 बजे इन्द्रप्रस्थ लाॅन में आयोजित ग्रामीण कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

कल फूलपुर लोकसभा उपचुनाव को संबोधित करेंगे डिप्टी सीएम

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में 25 फरवरी को सुबह 10 बजे सीताराम पटेल इण्टर कालेज मोहरी, सुबह 11 बजे यादवपुर, सुबह 11.30 बजे ददौली चैराहा, सुबह 11.50 बजे हरिसेन गंज, दोपहर 12 बजे ब्लाक चैराहा मऊआइमा, दोपहर 12.30 बजे जमुई, दोपहर 01 बजे कलन्दरपुर, दोपहर 01.30 बजे कमलानगर, दोपहर 02 बजे सिकन्दरा, दोपहर 02.30 बजे सरायचन्दी, दोपहर 3.30 बजे बाबूगंज जलालपुर, सायं 04 बजे कहली, सायं 04.30 बजे करनाईपुर, सायं 05 बजे दादूपुर मोड एवं सायं 06 बजे धीनपुर में प्रत्याशी कौशलेन्द्र सिंह पटेल के समर्थन में जनसभाओं, सभा एवं नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें: प्रशासनिक अव्यवस्थाओं के चलते नही खेल पाये CM बरसाना की लट्ठमार होली

श्री मौर्य 26 फरवरी को ब्लडबैंक बेली रोड, जिला कचहरी हाईकोर्ट एवं सिविल लाइन में भाजपा प्रत्याशी के साथ जनसम्पर्क करेंगे। पृथ्वी गार्डन सिविल लाइन में महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सायं 06 बजे ईश्वर डिग्री काॅलेज सलोर, सायं 07 बजे आजाद मार्केट तेलियरगंज एवं रात्रि 08 बजे छोटा बघाड़ा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

सुनील बंसल करेंगे बैठक

प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में 25 फरवरी को सायं 04 बजे पदाधिकारियों एवं विधायकों के साथ बैठक करेंगे। सायं 05 बजे शहर उत्तरी एवं शहर पश्चिमी विधानसभा के पदाधिकारियों की बैठक को निर्देशित करेंगे। 26 फरवरी को सुबह 10 बजे बैठक में पदाधिकारियों की बैठक एवं दोपहर 02 बजे आईटी वांलेन्टिर मीट में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें: कोर्ट में पेशी के बाद विक्रम कोठारी को लेकर सीबीआई दिल्ली रवाना

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें