‘तिरंगा यात्रा’ के सिलसिले में गोरखपुर कारागार में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि आजादी के आंदोलन में शहीद होने वाले क्रान्तिकारियों के बारे में जानना नई पीढ़ी का कर्तव्‍य है।  उन्‍होंने कहा कि आगामी 23 अगस्त को देश के विभिन्न हिस्सों में जारी तिरंगा यात्रा के समापन पर देश के 27 करोड़ छात्र-छात्राएं एक साथ राष्ट्रगान गाएंगे।

तिरंगा यात्रा के समापन पर 27  करोड़ छात्र एक साथ गायेंंगे राष्‍ट्रगान

  • आज के युवाओं की जिम्‍मेदारी है कि आजादी की लड़ाई में जिन शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति दी है।
  • उनके बताये हुए रास्‍ते पर चलकर देश का अनुसरण करे।
  • हम तिरंगा यात्रा लेकर इसलिये निकले हैं ताकि आजादी के लिये कुरबानी देने वाली विभूतियों के योगदान के प्रति आम जनता खासकर नयी पीढ़ी को जागरूक किया जाए।

हम गाय की सेवा करने वाले लोग हैं, इस पर राजनीति नहीं करते- सीएम

  • भारत के सभी वर्ग के लोगों ने इस लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसे भी हमें हमेशा याद रखना चाहिये।
  •  आगामी 23 अगस्त को जब तिरंगा यात्रा का समापन होगा।
  • तो देश के लगभग 27 करोड़ छात्र-छात्राएं एक साथ राष्ट्रगान गाएंगे।
  • मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ से यह कार्यक्रम रखा गया है।
  • प्रकाश जावेडकर के अनुसार  काकोरी काण्ड को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
  • बिस्मिल को मात्र 23 साल की उम्र में ही फांसी दे दी गयी। उन्होंने इतनी ढेर सारी किताबें लिखी
  • जिनकी उन्हें रायल्टी भी नहीं मिली।
  • जावड़ेकर ने चौरी-चौरा आंदोलन में शहीद हुए लोगों के परिजन को भी सम्मानित किया।

भाजपा नेता से फिर हुआ ‘राष्ट्रीय धरोहर’ का अपमान, नहीं मानी गलती!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें