Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जीरो रिजल्ट वाले स्कूलों में सर्वाधिक 27 स्कूल गाजीपुर के

27 zero result school in ghazipur district uttar pradesh1

27 zero result school in ghazipur district uttar pradesh1

यूपी बोर्ड की परीक्षा में जनपद ग़ाज़ीपुर की अनन्या राय ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में जहां पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर जनपद के मान बढ़ाया है। वहीं यूपी बोर्ड द्वारा जारी जीरो रिजल्ट वाले स्कूलों की सूची में गाजीपुर की एक शर्मनाक तस्वीर भी सामने आयी है। बोर्ड ने प्रदेश के कुल 150 स्कूलों की सूची जारी की है जिनके रिजल्ट जीरो हैं। लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात ये है 150 विद्यालयों में सर्वाधिक 27 स्कूल गाजीपुर के हैं।

27 विद्यालयों में रिजल्ट जीरो

जब मीडिया ने इन 27 विद्यालयों में से कुछ विद्यालयों के नाम पर पहुचा तो वहां पर विद्यालय ही नहीं मिले। यानी कुल मिलाकर देखा जाय तो कुछ विद्यालय खंडहर में तब्दील है तो कुछ विद्यालय हवा में यानी केवल कागजों में है। जब इस मामले में लोगों से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो शिक्षा माफियाओं के भय से कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे है। वहीं जब इस बाबत प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक शिवपूजन दुबे से जानकारी ली गई तो उन्होंने ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर जिले के 27 विद्यालयों में रिजल्ट जीरो आया है। इस संबंध में जांच की जाएगी कि रिजल्ट क्यों खराब आया।

विद्यालयों से मांगा गया है जवाब

वही जब कुछ विद्यालयों के हवा में चलने की बात पर कहा कि इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जांच कर कार्रवाई की बात कही। उन्होंने आज ही जिला विद्यालय निरीक्षक का पद जिलाधिकारी की सहमति से लेने की दुहाई भी लगाई और कहा कि ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई होगी। इनकी मान्यता खत्म की जा सकती है और इन स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों पर भी कार्रवाई की जा सकती है। साथ ही खराब प्रदर्शन पर जवाब भी मांगा जाएगा।

ये है विद्यालय

बता दें कि जीरो रिजल्ट वाले स्कूलों में 23 हाईस्कूल हैं और शेष चार इंटर कॉलेज हैं। हाईस्कूल में एमबीडीजी नसीरपुर, एसबीवाई बीजीजी सगरा-राजपुर, श्रीचौधरी रामनरेश बौद्ध प्रगति, जीउत दास गर्ल्स सादात, एम गंगौली गर्ल्स तुरना, एमएस शंकरपुर, माता सुखदेई सौरम, एचएस चौहान गुरैनी, इंटर कॉलेज उतरौली, आरएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर माझा, एसबीएनएम फरिदहां, जीके उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जखनियां, मीरा उच्चतर माध्यम विद्यालय कबीरपुर, जीवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिराहिमपुर जखनियां, एमएफएस जखनियां, एमएलडी अठगांवा जखनियां, एसवीके मुबारकपुर हरतारा, श्रीपीएन किसान हाईस्कूल गुरैनी, रामप्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाहर खुर्द, वनदेवी हाईस्कूल जमसड़ा दुल्लहपुर, गर्वनमेंट हाईस्कूल गोंदी, सहजानंद सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिहुली जबकि इंटर कॉलेज में एमएम इंटर कॉलेज दुर्खुसी, एससी राम हायर सेकेंडरी स्कूल सोफीपुर, एसबीएचएस इंटर कॉलेज जखनियां तथा बाबा बैजनाथ इंटर कॉलेज मरदानपुर गुरैनी शामिल है। सूची में एक हाईस्कूल का नाम-पता स्पष्ट नहीं है।

ये भी पढ़ेंः

मेरठः झुग्गी झोपड़ियों में लगी भीषण आग, कई लोग हुए लापता

पूर्व मंत्री को सपा से टिकट न मिलने पर लोगो ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान

हमीरपुर: गाँव जल रहा था, बेफिक्र सो रहे थे रात्रि प्रवास पर गये मंत्री

राजधानी में जल्द दौड़ेगी 6 रूटों पर 40 इलेक्ट्रिक बसें

आगरा में बरसा कुदरत का कहर, 36 की मौत और 24 घायल

आगरा में बरसा कुदरत का कहर, 36 की मौत और 24 घायल

बरेली में सपा ने हाजी गुड्डू समेत बदले तीनों जिला उपाध्यक्ष

कर्नाटक चुनाव: सीएम योगी आज से करेंगे धुआंधार रैलियां

Related posts

उत्तर प्रदेश के 42 पीसीएस अधिकारियों के हुए तबादले

Shambhavi
6 years ago

Jaunpur: एक शिक्षक 11 साल की छात्रा को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। मुकदमा दर्ज

Desk
3 years ago

कमान संभालते ही SSP कला निधि नैथानी ने शराब पर कसा शिकंजा

Yogita
6 years ago
Exit mobile version