उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में ड्राइवर की लापरवाही के चलते एक स्कूली वैन ट्रेन से टकरा गई थी। इस भीषण हादसे में 13 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना के बाद मुख्यमंत्री खुद भी मौके पर पहुंचे थे और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई। बावजूद इसके ड्राइवरों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। इस घटना के कुछ ही दिन बाद शुक्रवार को सुबह यूपी के कन्नौज जिला में ड्राइवर की लापरवाही सामने आई। यहां लापरवाही के चलते एक स्कूल बस एक बाइक से टकरा गई।

टक्कर इतनी भयानक थी भयंकर थी कि इस घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस चालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे में कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि ये घटना छिबरामऊ की है। फिलहाल पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं मौत की खबर मिलते ही परिजनों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद के जहानगंज क्षेत्र के दान मंडी निवासी देवानंद (24) पुत्र राम निवास, अपनी मां मीना देवी व दादी रामश्री के साथ अपने नाना को देखने के बाद औरैया के बिधूना अंतर्गत ग्राम सौलिया से लौट रहे थे। तभी रास्ते में एक स्कूल बस ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक को बस ने बुरी तरह कुचल डाला। तीनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- कहां गया एंटी रोमियों स्क्वॉड: घर में घुसकर दो बहनों से हुई छेड़छाड़

ये भी पढ़ें- दोस्तों संग नदी में नहाने गए छात्र की डूबकर मौत

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: 50 हजार का इनामी बदमाश रिहान में मुठभेड़ ढ़ेर

ये भी पढ़ें- कन्नौज: स्कूल बस और मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर, तीन की मौत

ये भी पढ़ें- लखनऊ: चिनहट में ट्रक टैंकर की भीषण टक्कर, गैस लीक होने से हड़कंप

ये भी पढ़ें- युवती ने सीओ सिटी पर लगाया हत्या की धमकी का आरोप, जारी किया ऑडियो

ये भी पढ़ें- बीमार पत्नी को 9 कि.मी. ठेलिया पर खींचकर ले गया पति, नहीं मिली एम्बुलेंस

ये भी पढ़ें- कुत्तों का आतंक: 9 मासूमों की मौत 18 घायल, ग्रामीणों ने की 30 कुत्तों की हत्या

ये भी पढ़ें- हरदोई में छोटा विजय माल्या: बैंक के डकारे करोड़ों रुपये, कुर्की करने पहुंची टीम

ये भी पढ़ें- योगी सरकार में आरएसएस चला रही है पुलिस थाने – रिहाई मंच

ये भी पढ़ें- कानपुर, इलाहाबाद और वाराणसी दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें