प्रदेश में हो रही बारिश के बाद से करंट लग कर मरने वालों की संख्या में भी तेज़ी से इजाफा हुआ है. ताज़ा मामला यूपी के आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र के हाथरस मार्ग का है. जहाँ इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर साइन बोर्ड की सफाई करते समय उड़ीसा से आए गैलेक्सी ‘Galaxy’ इंटरप्राइजेज कंपनी की तरफ से 5 कर्मचारियों में से 3 कर्मचारियों की 11000 वोल्ट का बिजली का करंट लगने से हुई मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें: अनोखा मंदिर जहां देवताओं के बीच मौजूद है अंग्रेज अधिकारी की मूर्ति!

ये ही पूरा मामला-

  •  ताज नगरी आगरा के एक पेट्रोल पंप पर आज 3 लोगों की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई.
  • ये हादसा आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र के हाथरस मार्ग पर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का है.
  • दरअसल यहां हादसा उस वक्त हुआ जब यह कर्मचारी पेट्रोल पंप के बाहर मेन रोड पर इंडियन ऑयल के साइन बोर्ड को साफ करने के लिए लोहे की सीढ़ी के द्वारा साफ करने के लिए चल रहे थे.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव के दौरान दिखा विधानसभा की सुरक्षा में सख्ती का असर!

  • तभी बराबर में 11000 की बिजली की लाइन से लोहे की सीढ़ी में करंट आ गया.
  • करंट लगने के कारण तीनों कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई.
  • मृतकों में जीतू, रिंकू और विचित्र शामिल है.
  • जबकि दो अन्य उत्तम और पूरना घायल हैं.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सपा हाईकमान ने दिए ये खास निर्देश!

  • एसपी ग्रामीण प्रोटोकॉल त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि तीनों ही कर्मचारी उड़ीसा के रहने वाले हैं.
  • फिलहाल उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  • साथ ही मृतक के परिजनों को उनकी मौत की सूचना दे दी गई है.
  • पुलिस का कहना है कि आगे की कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ें : अमरनाथ बस हादसे में मरने वालों में यूपी के 3 श्रद्धालु भी शामिल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें