Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

रायबरेली: युवक की गोली मारकर हत्या, मातम में बदली खुशियां

3 men shot to killed man, villagers burn murderer bike

3 men shot to killed man, villagers burn murderer bike

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब देर रात नौटंकी देख रहे युवक को गांव के ही तीन युवकों ने आपस में हुई कहासुनी के बीच गोली मार दी. जिससे युवक की मौत हो गई. वहीं नाराज़ ग्रामीणों ने हत्यारों की मोटर साइकिल को आग के हवाले कर दिया. मामला बढ़ता देख मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंची, तब जाकर मामला शांत हो सका।

नौटंकी देखने के दौरान बैठने को लेकर हुआ विवाद:

ग्रामीणों के मुताबिक डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर धरांवा गांव में मृतक के भतीजे का मुंडन संस्कार था.

सब कार्यक्रम निपटने के बाद रात में नौटंकी का कार्यक्रम चल रहा था, तभी बैठने को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते हत्यारों ने वासुदेव को गोली मार दी.

गंभीर हालत में मृतक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की सूचना से नाराज़ ग्रामीणों ने तीनों हत्यारों की बाइक को आग के हवाले कर दिया.

वहीं आक्रोश व्यक्त करते हुए तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों को तलाश में जुटी:

मामला गंभीर होने पर पुलिस को सूचित किया गया. जिसके बाद काफी पुलिस बल के साथ पुलिस मौके पर पहुँच गयी.

जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द हत्यारोपियों की गिरफ्तारी करने का भरोसा दिलवा कर मामला शांत करवाया.

वहीं इस मामले में सीओ डलमऊ विनीत सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Related posts

पूर्व राज्यसभा सांसद नरेंद्र कश्यप और उनकी पत्नी देवेंद्री को साढ़े 3 साल की सजा और 10-10 हजार का जुर्माना लगाया, बहु हिमांशी कश्यप की आत्महत्या के लिए उकसाने का कोर्ट ने दिया था दोषी करार, अप्रैल 2016 की हैं घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

हरदोई: अध्यापक की सोच ने बदली स्कूल की दशा और दिशा

Shivani Awasthi
6 years ago

बाराबंकी: प्रतिबंधित पशुओं से लदा आटो रिक्शा पकड़ने के बाद थाने से हुआ लापता

Shashank
6 years ago
Exit mobile version