उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में थाना धौलाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने बीती रात लूट की योजना बना रहे तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस व एक चाकू बरामद किया गया है। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है। 

2 तमंचे, चाकू बरामद:

बता दें कि पकड़ा गया एक आरोपित परवेज शातिर अपराधी है जिसके खिलाफ डकैती समेत विभिन्न संगीन धाराओं में करीब 18 मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध सक्सेना ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में पुलिस टीम गांव डहना के जंगल में स्थित नहर पटरी के पास तीन संदिग्ध लोगों दिखाई दिए। पुलिस को देख आरोपित भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर आरोपितों को दबोच लिया।

पुलिस ने आरोपित के पास से दो तमंचे, कारतूस और चाकू बरामद किए गए।

शातिर लुटेरे परवेज पर 18 मुकदमे दर्ज:

पकड़े गए आरोपितों में जनपद गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नहाली निवासी परवेज, ग्राम सालेपुर कोटला निवासी मनव्वर व सलमान  हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित परवेज शातिर लुटेरा है उसके खिलाफ गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ जिले के विभिन्न थानों में 18 मुकदमें दर्ज हैं। जबकि अन्य दो आरोपितों के खिलाफ चार चार मुकदमें दर्ज हैं ।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें