केडीए के मकान ‘Kanpur Development Authority’ यूपी के कानपुर में पिछले तीन दशक से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों का आशियाना रहे हैं. लेकिन, सरकार गरीबों का यह आशियाना अब उजाड़ने की तैयारी में है.

ये भी पढ़ें :कानपुर पहुंचे BJP प्रदेश अध्‍यक्ष महेंद्रनाथ के फाड़े गए पोस्‍टर
  • यही नही इन खडंहर नुमा मकानों मे रहने के लिए सरकार गरीबों से 5 लाख रूपए देकर रजिस्ट्री कराने की बात कर रही है.
  • जबकि नियमों के मुताबिक 30 साल से केडीए के मकान में रहने के बाद यह मकान फ्रि होल्ड हो जाता है.
  • ऐसे में इन मकानों ने रहने वाले लोगों ने मकान फ्री होल्ड नहीं होने की स्थिति में लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री का घेराव व प्रदर्शन करने की धमकी दी है.

लाखों लोग सड़क पर उतर कर करेगें प्रदर्शन-

  • कानपुर स्थित केडीए के मकान पिछले तीन दशक से गरीबों का आशियाना रहे हैं.
  • हालांकि की नियम के मुताबिक 30 साल से इन मकानों में निवास करने वालों को यह मकान  स्वताः इनके नाम हो जाना चाहिए.
  • मगर अधिकारियों के मुताबिक सभी को मकान लेने के लिए 5 लाख रूपए देने होगें.
  • बता दें कि केडीए के मकानों में रहने वाले अधिकतम लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले हैं.
  • ऐसे में इन लोगों के लिए यह रकम देना नामुमकिन है.
ये भी पढ़ें : यूपी में लाखों पुरुषों को महिलाओं से बचा रही यह एक महिला
  • इस दौरान हमने जूही लाल कालानी निवासी नसरूदीन से बातचीत की
  • नसरूदीन का कहना है कि सरकार ने उनकी शर्ते न मानी तो लाखों लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेगें.
  • नसुरूदीन का ये भी कहना है कि जरूरत पड़ने पर हम लखनऊ भी जायेंगे.
  • जहाँ हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे.
  • जिसके बाद हम मुख्यमंत्री के सामने हम अपनी मांगे रखेंगे.
ये भी पढ़ें : महंगे किराए के चलते लखनऊ मेट्रो में हर दिन घट रहे यात्री
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें