Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

एमयूएन कान्फ्रेन्स में 24 विद्यालयों के 350 छात्र कर रहे प्रतिभाग!

cms MUN conference in lucknow

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, (MUN conference) गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के तत्वावधान में तीन-दिवसीय माॅडल युनाइटेड नेशन्स (एम.यू.एन.) कान्फ्रेन्स का आज शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे यूनाइटेड नेशन्स इन्फार्मेशन सेन्टर (यूएनआईसी) के नेशनल इन्फार्मेशन आॅफीसर राजीव चन्द्रन ने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का विधिवत् उद्घाटन किया।

व्यापारियों ने फूंका चीन के राष्ट्रपति का पुतला!

इससे पहले, सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी ने मुख्य अतिथि चन्द्रन का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन, सी.एम.एस. गोमती नगर कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या सुश्री मंजीत बत्रा, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या आभा अनन्त, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या संगीता बनर्जी समेत कई गणमान्य हस्तियां उपस्थित थीं।

नगर निगम कर्मचारी संघ ने दी आन्दोलन की चेतावनी!

विदित हो कि (MUN conference) तीन दिवसीय माडल यूनाइटेड नेशन्स कान्फ्रेन्स का आयोजन 14 से 16 जुलाई तक विद्यालय के आॅडिटोरियम में किया जा रहा है। सम्मेलन का उद्देश्य एकता एवं शांति स्थापना के प्रमोटर के रूप में छात्रों के व्यक्तित्व विकास करना है। यह सम्मेलन संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेम्बली का हूबहू प्रतिरूप है, जिसके माध्यम से छात्रों को महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखने का अवसर मिलेगा।

वेबसाइट से सट्टा खेलने वाले 14 सट्टेबाज गिरफ्तार!

उद्घाटन समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि राजीव चन्द्रन ने कहा कि किशोंरों व युवाओं को सामयिक घटनाओं, अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्धों एवं कूटनीतिक जानकारियाँ प्रदान कर उनके दृष्टिकोण को वैश्विक एवं व्यापक बनाना वर्तमान समय की अनिवार्य आवश्यकता है और यह सम्मेलन इसी उद्देश्य को पूरा करता है। इस आयोजन हेतु सी.एम.एस. की प्रशंसा करते हुए चन्द्रन ने कहा कि सी.एम.एस. बधाई का पात्र है जो छात्रों के सर्वांगीण विकास में हमेशा तत्पर रहता है। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में बहुत सहायक होते हैं।

बीफ खाने का सबको अधिकार है: रामदास आठवले!

सम्मेलन में अपने विचार रखते हुए सी.एम.एस. संस्थापक जगदीश गांधी ने कहा कि आज विश्व अनेक कठिनाइयों जैसे आतंकवाद, पर्यावरण, ग्लोबल वार्मिंग तथा युद्ध जैसी स्थितियों से जूझ रहा है। आज के बच्चे कल का भविष्य हैं अतः उन्हें इसकी जानकारी देना आवश्यक है।

देवरिया के इस युवक ने दी थी विधानसभा उड़ाने की धमकी!

सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गांधी किंगडन ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह अत्यन्त ही अभिनव कार्यक्रम है, जिसके द्वारा बच्चे वैश्विक समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं एवं इनके समाधान प्रस्तुत कर रहे हैं। प्रो. किंगडन ने कहा कि पर्यावरण, गरीबी, मानवाधिकार का हनन आदि दुनिया के प्रत्येक देश के लिए खतरा है और इनका समाधान खोजना आवश्यक है।

लखनऊ में बस अड्डों पर बाइक सवार लुटेरों का आतंक!

उन्होंने प्रसन्नता (MUN conference) व्यक्त की कि संयुक्त राष्ट्र संघ अब पहले की तुलना में शान्ति के लिए अधिक प्रभावी एवं स्थाई समाधान स्थापित करने हेतु परस्पर वार्ता पर जोर दे रहा हे। बहाई धर्म के संस्थापक बहाउल्लाह को उद्घृत करते हुए प्रो. किंगडन ने कहा कि ‘आप अपने काल की समस्याओं के मूकदृष्टा नहीं बनें’। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रतिभागी छात्र सम्मेलन में विचारों का आदान प्रदान कर वैश्विक समस्याओं का रचनात्मक समाधान प्रस्तुत करेंगे।

जबरन वसूली के विरोध में सचिव के खिलाफ किया प्रदर्शन!

एम.यू.एन. सम्मेलन की संयोजिका एवं सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) प्रधानाचार्या आभा अनन्त ने मुख्य अतिथि समेत विशिष्ट अतिथियों एवं सभी प्रतिभागी छात्रों व उपस्थित दर्शकों का हार्दिक अभिनन्दन व स्वागत करते हुए कहा कि विश्व की भौगोलिक-राजनीतिक संरचना बदल रही है और ज्यादातर विश्व समाज आतंकवाद, भूख, गरीबी आदि वैश्विक समस्याओं से परेशान है। ऐसे में भावी पीढ़ी ही उम्मीद की किरण है। हम सब मिलकर विश्व को बेहतर बनायेंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस सम्मेलन से बच्चों के विचारों को नई दिशा मिलेगी और वे वास्तविक समस्याओं का निस्तारण कर पायेंगे।

2 हफ्ते में पीएम मोदी को भेजे गए 5200 पोस्टकार्ड!

सम्मेलन की कोआर्डिनेटर रोली त्रिपाठी ने बताया कि इस सम्मेलन में लखनऊ के अलावा अन्य कई शहरों के 24 विद्यालयों के लगभग 350 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनमें लामार्टिनियर ब्वाएज कालेज, लामार्टिनियर गल्र्स कालेज, जयपुरिया स्कलू, लारेन्स कालेज, सनावर, हिमाचल प्रदेश, इंस्टीट्यूट आॅफ होटल मैनेजमेन्ट, लखनऊ, यू.पी.एस.जी. कालेज, मुम्बई इत्यादि शामिल हैं।

प्रमोशन में आरक्षण अध्यादेश के विरुद्ध एक अभियान!

सम्मेलन के अन्तगर्त छात्रों की परिचर्चा विभिन्न कमेटियों के माध्यम से सम्पन्न हो रही है जिसमें यूनाइटेड नेशन्स जनरल असेम्बली कमेटी, यूनाइटेड नेशन्स ह्यूमन राइट्स काउन्सिल, डिटेक्टिव्स इन आम्र्स, हिस्टोरिक सेक्यूरिटी काउन्सिल, पोलितब्यूरो आॅफ द कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ चाइना, आल इण्डिया पाॅलिटिकल पार्टीज मीट, एड-हाॅक कमेटी आॅफ द सेक्रेटरी जनरल, द फोर्थ स्टेट- एन्क्वेट (द प्रेस) आदि प्रमुख हैं।

गोंडा: पटाखा दगते ही घोड़े सहित कुंए में गिरा दूल्हा!

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि माॅडल युनाइटेड नेशन्स कान्फ्रेन्स (एम.यू.एन.-2017) वास्तव में संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेम्बली का का हूबहू प्रतिरूप है। जिसके माध्यम से छात्रों को महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखने का अवसर मिल रहा है। साथ ही (MUN conference) साथ सामयिक घटनाओं, अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्धों एवं कूटनीतिक जानकारियाँ भी प्राप्त हो रही हैं।

महागुन सोसाइटी में तोड़फोड़ करने के मामले में 13 गिरफ्तार!

Related posts

आज भी विपक्ष के हंगामे के आसार, सरकार चाहती है यूपीकोका पर चर्चा

Divyang Dixit
7 years ago

पश्चिम उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था व स्वास्थ्य विभाग की खामियों को लेकर बैठक

UPORG DESK 1
6 years ago

#SarKiKasam: जब सर पर हेलमेट रहेगा, तभी गाड़ी का पहिया आगे बढ़ेगा

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version