उत्तर प्रदेश पुलिस की 35वीं वाहिनी पीएसी ने बेंगलुरु में विभाग का सीना चौड़ा कर दिया। यहां ’39वीं नेशनल मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप 2018′ में सहायक सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ/प्रादेशिक क्रीडा अधिकारी जटाशंकर मिश्रा एवं प्रशिक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस एथलेटिक टीम पीसी चंद्रहास कुशवाहा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कंटीर्वा स्पोर्ट्स स्टेडियम बेंगलुरु में 21 फरवरी से 25 फरवरी 2018 तक आयोजित ’39वीं नेशनल मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप 2018′ में उत्तर प्रदेश पुलिस एथलेटिक्स टीम के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण और 3 रजत सहित कुल 6 पदक अर्जित कर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। 45 वर्षीय जटाशंकर मिश्रा 100 मीटर और 200 मीटर की रेस में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए 2 स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने ये सफलता 11.5 सेकंड और 23 सेकंड में हासिल की।

35 वर्षीय चंद्रहास कुशवाहा प्लाटून कमांडर/प्रशिक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस एथलिटिक टीम ने हाई जंप में एक स्वर्ण पदक, पोलवॉल्ट, जैवलिन और हडल्स में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए रजत पदक जीते। सहायक सेनानायक जटाशंकर मिश्र, PC चंद्रहास कुशवाहा द्वारा विभाग व उत्तर प्रदेश पुलिस का नाम राष्ट्रीय खेल जगत में उज्जवल किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के इन खिलाड़ियों के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूर्व में भी उल्लेखनीय खेल उपलब्धियां अर्जित कर विभाग प्रदेश गौरवान्वित किया है। अपर पुलिस महानिरिक्षक एवं सचिव उत्तर प्रदेश पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड एवं पुलिस महानिरिक्षक पीएसी मध्य जोन ए सतीश गणेश ने दोनों खिलाडियों को शुभकामनायें दीं हैं।

……………………………………………………………………………….
Web Title : 35th PAC won 6 medals in 39th National Master Athletics Championships
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )

Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें  पर ज्वाइन करें और  पर फॉलो करें

………………………………………………………………………………..

https://youtu.be/PzapZ75GMV4

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें