Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हार से तिलमिलाई सरकार ने किया 37 आईएस अफसरों का तबादला

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने शुक्रवार देर रात बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। योगी सरकार ने 37 आईएस अफसरों के तबादले किये हैं इनमें गोरखपुर समेत 16 जिलों के जिलाधिकारियों और वाराणसी समेत 4 मंडलायुक्तों के तबादले हुए हैं। इसमें गोरखपुर के डीएम राजीव रौतेला को हटाकर देवीपाटन मंडल का मंडलायुक्त बनाया गया है। वहीं अब गोरखपुर के नए जिलाधिकारी के रूप में विजयेंद्र पांडयन को नियुक्त किया गया है।

कहां किसका हुआ तबादला?

➡शासन से जारी तबादला सूची के अनुसार, गोरखपुर उपचुनाव की हार के बाद आईएएस अधिकारी राजीव रौतेला का सरकार ने प्रमोशन कर उन्हें देवीपाटन का कमिश्नर बनाया गया है।
➡राजीव कपूर को पिकअप भवन का चेयरमैन बनाया गया है।
➡आलोक सिन्हा को अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर बनाया गया है।
➡अनूप चंद्र पांडे को एनआरआई विभाग का एडिशनल चार्ज दिया गया है।
➡राजेंद्र कुमार तिवारी के पास से वाणिज्यकर का एडिशनल चार्ज हटाया गया है.
➡नितिन रमेश गोकर्ण को प्रमुख सचिव आवास बनाया गया है।
➡मुकुल सिंघल से प्रमुख सचिव आवास का चार्ज हटाया गया है।
➡आलोक टंडन का स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली तबादला किया गया है।
➡आलोक टंडन को CEO ग्रेटर नोएडा बनाया गया है।
➡दीपक अग्रवाल को कमिश्नर वाराणसी बनाया गया है।
➡चंद्र प्रकाश त्रिपाठी को सहारनपुर का कमिश्नर बनाया गया है।
➡के रविंद्र नायक को उद्योग विभाग का कमिश्नर बनाया गया है।
➡रणवीर प्रसाद को कमिश्नर उद्योग के चार्ज से मुक्त किया गया है।
➡रंगराव को आजमगढ़ का कमिश्नर बनाया गया है।
➡के विजयेद्र पांडियन को गोरखपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है।
➡सौम्या अग्रवाल को कानपुर का वीसी बनाया गया है।
➡चंद्र भूषण सिंह को अलीगढ़ का डीएम बनाया गया है।
➡दिवाकर द्विवेदी को डीएम आजमगढ़ बनाया गया है।
➡विशाखा को चित्रकूट का डीएम बनाया गया है।
➡राजेंद्र प्रसाद को डीएम भदोही बनाया गया है।
➡प्रांजल यादव को निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन बनाया गया है।
➡कृष्णा करूणेश को डीएम बलरामपुर बनाया गया है।
➡प्रमोद उपाध्याय को डीएम हापुड़ बनाया गया है।
➡हेमंत कुमार को डीएम अमरोहा बनाया गया है।
➡नवनीत सिंह को डीएम चंदौली बने बनाया गया है।
➡राकेश मिश्रा को विशेष सचिव चीनी उद्योग बनाया गया है।
➡अमित सिंह को डीएम सोनभद्र बनाया गया है।
➡रामाशंकर मौर्या को डीएम हाथरस बनाया गया है।
➡सुरेंद्र विक्रम को विशेष सचिव सिंचाई बनाया गया है।
➡भवानी सिंह को बलिया DM का चार्ज बनाया गया है।
➡सारिका मोहन को विशेष सचिव सिंचाई बनाया गया है।
➡शीतला वर्मा को डीएम सीतापुर बनाया गया है।
➡अखिलेश मिश्रा को डीएम पीलीभीत बनाया गया है।
➡धीरज कुमार को विशेष सचिव समाज कल्याण बनाया गया है।
➡रमाकांत पांडे को निदेशक मंडी परिषद बनाया गया है।
➡बरेली के DM राघवेंद्र विक्रम सिंह को विशेष सचिव एपीसी बनाया गया है।
➡वीरेंद्र सिंह को डीएम बरेली बनाया गया है।
➡अमरनाथ उपाध्याय को डीएम महाराजगंज बनाया गया है।

ये भी पढ़ें- गोरखपुर और फूलपुर में जनता ने की सपा की ताजपोशी, भाजपा को तगड़ा झटका

ये भी पढ़ें- ब्रेकथ्रू के राज्य स्तरीय सम्मेलन में जुटी 400 से अधिक महिलाएं व किशोरियां

Related posts

सोन नदी में डूबने से एक युवक की हुई मौत। नदी में नहाने गया था युवक। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चोपन थाना इलाके के चोपन बैरियर के मलाही टोला की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

सौतेली मां की युवक ने की हत्या। हत्या के बाद में शव को जलाया। पिता ने पहली पत्नी के रहते की दूसरी शादी जिससे था युवक नाराज, हत्यारोपी युवक के पिता की दूसरी शादी का मिला सार्टिफिकेट, हत्यारोपी युवक के पिता रामकिशुन ने काजल नामक युवती से की थी शादी, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अर्ध जले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दुद्धी कोतवाली इलाके के अमवार गांव की देर रात की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश जाकिर को लगी गोली, 2 बदमाश मौके से फरार, कॉम्बिंग जारी, प्रतिबंधित पशु का कटान करते पुलिस ने पकड़ा, पकड़े गए बदमाशों पर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज, किठौर थाने के ललियाना में हुई मुठभेड़।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version