Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हरदोई में फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुई 38 छात्राएं-विस्तृत रिपोर्ट वीडियो के साथ।

38-girl-students-fell-victim-to-food-poisoning-in-hardoi

38-girl-students-fell-victim-to-food-poisoning-in-hardoi

हरदोई में फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुई 38 छात्राएं-विस्तृत रिपोर्ट वीडियो के साथ।

-पिहानी के कस्तूरवा गांधी विद्यालय में भोजन के बाद बिगड़ी हालात
-खाना खाने के बाद 38 छात्राओं की बिगड़ी हालत
-सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती
-डा जितेंद्र श्रीवास्तव के अनुसार सभी बच्चियां सामान्य
-सभी 30 को सीएचसी में भर्ती किया गया इलाज कर भेजी गई स्कूल
-8 छात्राओं को भेजा गया जिला अस्पताल, एसडीएम सीएमओ पहुंचे मौके पर

 

हरदोई के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भोजन करने के बाद अचानक ही लभगभ 38 छात्राओं की हालत बिगड़ गई इससे हड़कंप मच गया।आनन फानन में सभी छात्राओं को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज किया जा रहा साथ ही 8 छात्राओं को जिला अस्पताल रैफर किया गया।जिला अस्पताल में एसडीएम सदर व सीएमओ समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और।पड़ताल की साथ ही इलाज की देखरेख की।

पिहानी कोतवाली इलाके के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब खाना खाने के बाद अचानक ही एक-एक करके छात्राओं की हालत बिगड़ने लगी।एक एक करके लगभग 38 छात्राओं की हालत बिगड़ गई और छात्राओं की बड़ी संख्या में हालत बिगड़ते देख स्कूल मे वार्डन आदि के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में सभी छात्राओं को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है।चिकित्सक के मुताबिक 8 छात्राओं को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया है।सूचना पाकर डीसी बालिका शिक्षा डॉक्टर अविनाश पांडे भी मौके पर पहुंचे।जिला अस्पताल में।एसडीएम सदर व सीएमओ भी पहुंचे।एसडीएम स्वाति शुक्ल ने बताया कि पूरे प्रकरण में जांच बैठाई गयी है।

विज़ुअल

बाइट-छात्रा
बाइट-छात्रा
बाइट-छात्रा
बाइट-छात्रा
बाइट-डॉक्टर आमिर
बाइट-डॉक्टर अविनाश पांडे,डीसी बालिका शिक्षा
बाइट-स्वाती शुक्ला,एसडीएम सदर

Report:- Manoj

Related posts

मथुरा बरसाना में विश्व प्रसिद्ध लाडली मंदिर में आज खेली गई लठा मार होली।

Desk
3 years ago

बर्खास्त नेताओं को कार्यक्रम में घुसने नहीं दिया जायेगा- शिवपाल

Divyang Dixit
8 years ago

राज्यपाल ने राष्ट्रपति से की भेंट,अपने चतुर्थ वार्षिक कार्यवृत्त की प्रति की भेंट

Short News
6 years ago
Exit mobile version