लखनऊ मेट्रो सेवा के शुरु होने को लेकर एलएमआरसी (lucknow metro) ने आज विपिन खंड गोमतीनगर में प्रेस वार्ता बुलाई है. एमडी कुमार केशव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मेट्रो की शुरुआत के लिए सभी को बधाई दी. महेंद्र कुमार डायरेक्टर ऑपरेशन, लखनऊ मेट्रो इस प्रेस वार्ता में मौजूद रहे.
उन्होंने कहा कि एलएमआरसी का यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी के साथ इंश्योरेंस को लेकर करार हुआ है. स्टेशन पर या मेट्रो में कोई एक्सीडेंट होता है तो यात्रियों को 4 लाख रूपए तक बीमा के तहत दिया जायेगा.
आने वाले दिनों में 8 मेट्रो देंगी सेवाएं:
- महेंद्र कुमार ने कहा कि 4 ट्रेनो से हम अपनी सेवाएं दे रहे है.
- उन्होंने कहा कि 1 ट्रेन एक दम रिजर्व में तैनात किए हुए है.
- हमको OHE में पतंग के काफी धागे मिले है.
- मेट्रो संचालन में पतंग का धागा काफी परेशानी कर रहा है.
- आलमबाग, आलमबाग बस स्टैंड, दुर्गापुरी में पतंग धागा दिक्कत कर रहा है.
- पतंग के धागे से सब स्टेशन की बिजली ट्रिप हो जा रही है.
पान मसाला लोग जमा करा रहे हैं: (lucknow metro)
- उन्होंने बताया कि मेट्रो एक्सलरेटर की यात्रियों को जानकारी दे रहे है.
- टिकट वेंडिंग मशीन सही काम कर रही है.
- लखनऊ की जनता रोज़ अपना पान मसाला जमा कर रही है….
- ट्रेन में कुछ भी होगा इमरजेंसी ब्रेक मेट्रो का लगेगा.
- मेट्रो में आने वाले हर कोच को फैक्टरी में अपडेट किया जा रहा है.
- आने वाले दिनों में मेट्रो के पास 8 ट्रेन होगी.