उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के निर्देशों के बावजूद अस्पतालों में लापरवाही से इलाज करने की घटना थमने का नाम नही ले रही है. ताज़ा मामला कानपुर के नौबस्ता स्थित एस आर हास्पिटल ‘S R hospital’ का है जहाँ देर रात उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब गलत इन्जेक्शन ‘wrong injection’ लगाये जाने से बच्ची की मौत से गुस्साये परिजनो ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे के साथ ही गलत इलाज किये जाने से आक्रोशित परिजनों ने  हास्पिटल में जमकर तोड़फोड़ की.

ये है पूरा मामला-

  • अस्पतालों में लापरवाही से इलाज किये जाने का मामला थमने का नाम नही ले रहा है.
  • ताज़ा मामला कानपुर के नौबस्ता इलाके के एस.आर हास्पिटल का है.
  • दरअसल कानपुर के बर्रा निवासी रामचन्द्र की चार माह की मासूम की तबियत कुछ दिनो से खराब थी.
  • जिसका इलाज नौबस्ता स्थित एसआर हास्पिटल में चल रहा था.
  • आज रात रामचन्द्र की बेटी की इलाज के दौरान मौत हो गयी.
  • जिससे गुस्साये लोगों ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरूकर दिया और जमकर तोड़फोड़ कर दी.
  •  इस मामले में परिजनो ने एस.आर हास्पिटल के डाक्टर अजय बाजपेई पर आरोप लगाया है.
  • परिजनो का कहना है डाक्टर अजय बाजपेई ने उनकी बच्ची को गलत इन्जेक्शन लगा दिया.
  • जिससे उसकी मौत हो गयी.
  • वही परिजनो का ये भी कहना है कि अस्पताल प्रशासन ने खुद से तोड़फोड़ की है.
  • जिससे कि हम लोग उनसे कुछ कह न सकें.
  • वही हंगामें की सूचना पाकर नौबस्ता पुलिस मौके पर पहुची और लोगों को शान्त करवाया है.
  • मृतक बच्ची के परिजनों को शांत करने के बाद पुलिस अब आगे की कार्यवाही में जुट गयी है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें