उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है। यहां एक एक महिला ने अपने ससुरालवालों पर तेजाब से जलाने की कोशिश का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि शोर सुनकर उसकी चार साल की मासूम बेटी बीच में आ गई तो उसके दोनों पैर तेजाब से जल गए हैं। इस तेजाबी हमले में मासूम के दोनों पैर बुरी तरह जल गए हैं। बुधवार सुबह मासूम को लेकर उसकी मां एसएसपी कार्यालय पहुंची और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
यह है खौफनाक घटनाक्रम
- जानकारी के मुताबिक, मेरठ के थाना टीपी नगर के नाई वाली गली मलियाना निवासी नसीरुद्दीन की पत्नी नसरीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंची।
- उसने अपने ससुराल वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
- महिला ने आरोप लगाया कि उसका अपने पति से 307 में जलाने का केस कोर्ट में चल रहा है।
- परन्तु पति ने उसको मारपीट के घर से बहार निकाल दिया।
- 4 जनवरी 2017 को सुबह 6 बजे इक़बाल, परवीन, सबीला ने कुछ ख़तरनाक केमिल्कल महिला के ऊपर डालने की कोशिश की।
- इसमें महिला की 4 वर्षीय बेटी अल्सीफा बीच में आ गयी।
- उसके दोनों पैर जल गए। उसने टीपी नगर थाने में शिकायात की पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
- महिला एसएसपी से मिली तो एसएसपी मेरठ जे. रवींद्र गौड़ ने टीपी नगर थाने को तत्काल ही जांचकर कार्रवाई के आदेश दिये हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#4 year old child burned with acid in meerut
#4 वर्षीय बेटी
#4-year-old daughter
#acid attack in meerut
#Alsifa
#J. . Ravindra Gaur
#laws
#masum ko tezab se jalaya
#masum par fenka tejab
#Meerut
#naseeruddin
#Nasrin
#office
#risque Kemilkl
#Section 307
#Senior Superintendent of Police
#shaming humanity
#ssp meerut
#the four-year-old girl burned with acid
#TP nagar police station
#Uttar Pradesh
#अल्सीफा
#उत्तर प्रदेश
#एसएसपी मेरठ
#कार्यालय
#ख़तरनाक केमिल्कल
#चार साल की बच्ची को तेजाब से जलाया
#जे. रवींद्र गौड़
#थाना टीपी नगर
#धारा 307
#नसरीन
#नसीरुद्दीन
#मानवता हुई शर्मसार
#मेरठ
#वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
#ससुराल
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.