आश्रम की आड़ में अपनी अश्लीलता की दुकान चलाने वाले दिल्ली के इस इस बलात्कारी बाबा ने अपनी अश्लीलता और काली करतूत से राम रहीम को भी पीछे छोड़ने का काम किया है. राजधानी दिल्ली के बीचों बीच रिहायशी इलाके में इस बाबा ने आश्रम की आड़ में अपनी काली दुनिया बसा रखी थी और यहाँ भोली भाली लड़कियों का यौन शोषण करता था. इसकी इस काली दुनिया में जो भी लड़की जाती थी वो वहां से कभी वापस नहीं आती थी. बता दें कि यही नहीं इस पापी बाबा (virendra baba) की करतूत का ये बस नमूना भर है. इस बाबा को लेकर जो चौकाने वाले खुलासे हुए हैं उसे सुनकर आपने रोंगटे खड़े हो जायेंगे.

फर्रुखाबाद में भी छापेमारी  (virendra baba)

  • वहीँ फर्रुखाबाद में भी इसका असर देखने को मिला है.
  • दिल्ली विजय विहार स्थित आध्यात्मिक विश्वविद्यालय से गुरुवार को 41 नाबालिग लड़कियों को बरामद किया गया था.
  • इसके बाद फर्रुखाबाद जनपद में संचालित दोनों विश्व विद्यालय पर आज सुबह को पुलिस ने बड़ी छापे मार कार्रवाई को अंजाम दिया.
  • बाबा वीरेंद्र देव दिक्षित के फर्रुखाबाद सदर कोतवाली क्षेत्र के स्थित आश्रम समेत कम्पिल में संचालित आश्रम में एक समय पर छापेमार कर कार्रवाई की गयी.
  • सिकत्तर बाग़ स्थित आश्रम में जब कैमरा अन्दर पंहुचा तो सब कुछ आश्रम के अदर हैरान करने बाला था.
  • आश्रम के अंदर 8 महिलाएं और एक बुढा युवक मिला.
  • पुलिस ने काफी देर तक गेट खोलने की गुजारिश की लेकिन महिलाओं ने गेट नहीं खोला.
  • तब पुलिस को आश्रम में जबरन घुसना पड़ा.
  • आश्रम के अंदर महिलाओं ने पुलिस के साथ कई बार आमना सामना करने की कोशिश भी की.
  • लेकिन बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस फ़ोर्स के सामने एक न चली.
  • पुलिस ने बाबा के आश्रम का कोना-कोना खोजा, लेकिन बाबा आश्रम में नहीं मिला.

हैरान करने वाली गुफाएं भी मिली

  • आश्रम के अंदर हैरान करने बाली गुफायें और जमीनी तहखाने मिलने से पुलिस भी हैरान रह गयी.
  • पुलिस छापेमारी के दौरान महिलाओं ने अपने आप को निर्दोष बातया और कहा की यहाँ पर बाबा (virendra baba)  से आध्यात्म गज्ञान लेने आई थीं.
  • आश्रम में मौजूद सभी महिलाएं दूसरे राज्यों से हैं.
  • पुलिस ने दोनों आश्रम से अभी तक 48 लडकियों को पुलिस हिरासत में लिया है.
  • सबसे ख़ास बात यह है फर्रुखाबाद के आश्रम से ३ महिलाओं को पुलिस हिरासत में लिया गया.
  • साथ ही कम्पिल आश्रम से 45 महिलायें पुलिस हिरासत में ली गयी है.
  • पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से बाबा के आश्रमों में हडकंप मचा हुआ है.

रोज 10 का बलात्कार, दिल्ली के ‘राम रहीम’ का चौंकाने वाला खुलासा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें