पीएम नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद से काला धन रखने वाला हर इंसान अपना काला पैसा ठिकाने लगाने में लगा हुआ है। काला धन रखने वाले इसके लिए गरीबो के खातो का इस्तेमाल कर रहे जिनके खातो में कम पैसा हो। कई काले कारोबारी तो अब पीएम द्वारा शुरू की गयी योजना के जन-धन खातो में अपना काला पैसा भरने में लग गए है।

27 दिनों में जमा हुए 425 करोड़ :

  • नोटबंदी के फैसले के बाद से ही काला धन रखने वालो की पोल खुलने लगी है।
  • उन्होंने अपना काले धन को सफ़ेद करने के लिए केंद्र सरकार की योजना जन-धन खातो का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।
  • यूपी के बुलंदशहर में पिछले 27 दिनों में अब तक लगभग 425 करोड़ रूपये जमा किये गए है।
  • इसके पहले तक इन खातो में 124 करोड़ रूपये ही जमा थे।
  • सूत्रों से जानकारी मिली है कि यह सारा पैसा काला है और सफ़ेद करने के लिए जमा कराया गया है।
  • अब आयकर विभाग की नजरे भी सभी जन-धन खाताधारको पर लग गए है।

यह भी पढ़े : दिल्ली में शुरू हुई विधान सभा चुनाव की तैयारी, जल्द लगेगी अचार संहिता!

  • हालाँकि सरकार द्वारा जन-धन खाताधारको के लिए 10 हजार तक की ही निकासी की छूट दी गयी है।
  • मगर इतनी बड़े रकम का इतना कम समय में खातो में आना किसी बड़े भ्रष्टाचार की तरफ इशारा कर रहा है।
  • जल्द ही सरकार द्वारा इसकी जाँच कर सभी खाताधारको से उनके पैसे का हिसाब माँगा जाएगा।

यह भी पढ़े : नोटबंदी के मुद्दे पर भाजपा ने बनाया यह मास्टर प्लान!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें