पंचायती राज विभाग की ओर से कई प्रशासनिक अधिकारियों को सूबे की राजधानी लखनऊ में सम्मानित किया जा रहा है। पंचायत राज में चुनावों के दौरान अच्छा काम करने के कारण इन अधिकारियों को सम्मानित किया जा रहा है।

Award Ceremony
Award Ceremony

सम्मानित हुए कई प्रशासनिक अधिकारी:

  • पंचायती राज विभाग की ओर से कई प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित किया जा रहा है।
  • उत्तर प्रदेश के 47 जिलाधिकारी और 36 पुलिस अधिकारी शामिल।
  • निर्वाचन आयुक्त सतीश कुमार अग्रवाल कर रहे हैं सम्मानित।
  • सूबे की राजधानी लखनऊ में किया जा रहा है सम्मानित।
  • बिजनौर की डीएम बी. चंद्रकला, एडीओ एलओ दलजीत सिंह, डीजीपी जावीद अहमद, पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव, आईपीएस ए.सतीश।
  • आईएएस पवन कुमार, पंकज यादव, आईएएस जुहैर बिन सगीर, आईपीएस सुभाष चंद्रा, आईएएस सतीश गणेश, वी के पवार।
  • सम्मानित होने वाले अधिकारियों के कुछ नाम।

निर्वाचन आयुक्त सतीश अग्रवाल लाइव:

  • निर्वाचन आयुक्त सतीश कुमार अग्रवाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि, “सभी ने सीमित संसाधनों में बेहतर काम किया”
  • “12 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया”
  • “शांतिपूर्ण चुनावों के लिए 86 लोगों ने अपनी जान गान गंवाई”
  • “जितना हो सका हमने वोटरों को उत्साहित किया”
  • “दूसरे प्रदेशों की तुलना में प्रदेश में शांतिपूर्ण ढंग से हुआ मतदान”
  • “जिस तरह की फाॅर्स चाहते थे, वो नहीं मिली”।
  • “यूपी में पंचायती चुनाव कराना कठिन था”
  • “मीडिया ने चुनाव को सफल बनाने में योगदान दिया”
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें