सीआईएसएफ का 49 वां स्थापना दिवस आज है इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सलामी ली, 5वीं बटालियन गाजियाबाद में आयोजित किया गया स्थापना दिवस का कार्यक्रम.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 36 लोगों को मेडल से किया सम्मानित:

  • 5वीं बटालियन सुबह 9.30 बजे से शुरू हुआ सीआईएसएफ का गोल्डन जुबली कार्यक्रम.
  • सीआईएसएफ के पास अपना डीजी नहीं, ओपी सिंह के पद छोड़ने के बाद डीजी नहीं, पिछले डेढ़ महीने से खाली हैं पद.
  • एडीजी आर के पटेरिया निभाएंगे डीजी की भूमिका।

हर घर बिजली पहुंचाना हमारा दायित्वः नरेन्द्र मोदी

गृहमंत्री राजनाथ सिंह का संबोधन :-

  • सभी जवानों को हार्दिक बधाई।
  • स्थापना दिवस की भी आप सभी को बधाई देता हूँ।
  • 50 वर्ष CISF ने आज प्रवेश किया है।
  • हमारी आर्म्ड फोर्स पूरी दुनिया सबसे बड़ी फोर्स मानी जाती है।
  • नक्सल और उग्रवादी क्षेत्रो में भी CISF ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाया है।
  • CISF के व्यवहार की सभी तारीफ करते है।
  • CISF तीन मजबूत खंभों पर निर्भर रहता है।
  • इसमें चौथा आयाम भी जुड़ गया है।
  • साइबर फ्राड से होने वाले अपराध से भी निबटने की जरूरत है।
  • साइबर अपराधी हर समय डाटा हैकिन में लगे रहते है।
  • CISF के काम का और अधिक विस्तार की संभावना है।
  • 2018 को CISF प्लानिंग इयार के रूप में मनाया जाए ताकि 2022 में देश की आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जाए तो एक नई रूप प्रदान किया जाए।
  • महिलाओं के लिए 33 फीसदी भागीदारी होनी चाहिए
  • CISF इसके लिए स्पेशल नियुक्ति ड्राइव चलाना चाहिए।
  • कंसल्टेंसी भी चलाया जाए।
  • CISFअंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करें।
  • सीआइएसएफ 173 निजी संस्थानों को सुरक्षा और फायर सेफ्टी कंसल्टेंसी देता हैं।
  • गुरुग्राम के रायन स्कूल में छात्र की हत्या के बाद CISF 28 स्कूलों को सुरक्षा परामर्श भी देता हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें