Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कानपुर: जहरीली शराब पीने से 5 की मौत, एक दर्जन गंभीर

यूपी के कानपुर जिला के सचेंडी में शनिवार को मिलावटी शराब पीने से शनिवार को चार ग्रामीणों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा की हालत बिगड़ गई। घटना के बाद कई गांवों में कोहराम मच गया। इसके बाद आबकारी विभाग की टीम, डीएम सुरेंद्र सिंह और एसएसपी अखिलेश कुमार भी पहुंचे। जिस ठेके से शराब खरीदी गई थी, सैंपल लेकर उसे बंद करा दिया गया। साथ ही तमाम और ठेकों से भी सैंपल एकत्र किए गए हैं।

अफसरों ने एहतियातन उन्नाव से आने वाली सप्लाई पर भी रोक लगा दी है। लोगों का आरोप है कि ठेके का सेल्समैन मिलावट करके शराब बेचता है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। प्रशासन के निर्देश पर ठेके से शराब के सैंपल लिए गए। एसएसपी अखिलेश कुमार ने कहा कि घटना की जांच हो रही है। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं डीएम ने जिले के तमाम ठेकों से शराब के सैैंपल लेकर जांच कराने के आदेश दिए हैं।

जहरीली शराब से मौतों के बाद बीजेपी पार्टी हाईकमान ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को मौके पर भेजा है। मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों को मिले 2 लाख बीमारो को 50 हजार सहायता दी गई है। शराब दुकान के अनुज्ञापी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज दुकान को सीज कर दिया गया है। साथ ही क्षेत्रीय आबकारी इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया है।

शराब पीकर इनकी हालत गंभीर

जानकारी के मुताबिक, सचेंडी के सुरार, दूल समेत आसपास के गांवों के लोगों ने शुक्रवार दोपहर दूल गांव स्थित सरकारी ठेके से शराब खरीदी थी। जिसे पीने के बाद रात में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। शनिवार सुबह परिजन सभी को आसपास के क्लीनिक ले गए, जहां इलाज के दौरान सुरार गांव निवासी किसान राजेंद्र कमल (45), हेतपुर के उमेश शुक्ल (32), दूल गांव निवासी रत्नेश शुक्ला व भूल गांव निवासी उमेश चंद्र ने दम तोड़ दिया। चार मौतों की सूचना पर सचेंडी पुलिस पहुंची और बाकी बीमार लोगों को एलएलआर अस्पताल (हैलट) व शहर के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया। वहीं बब्बन, महेश, भोला, तुलसी राम, जगजीवन, रघुवीर, श्यामवीर, जनार्दन, कन्नौज निवासी राजपाल, देव, भूपसिंह, अशोक, महेशचंद्र, रामगोपाल, घनश्याम व विनोद की हालत गंभीर बनी हुई है।

एलएलआर अस्पताल में अलर्ट घोषित

गांव वालों के अनुसार जगजीवन लाल रिटायर्ड पुलिस कर्मी निवासी दूल गांव ने कल सुबह सात बजे गांव के देशी शराब के ठेके से शराब पी थी। तबीयत बिगड़ी दिन में गांव में दिखाया। सुबह चार बजे आंखों में जलन होने पर रीजेंसी के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। मेडिसिन विभाग के अस्सिटेट प्रोफेसर डा. सौरभ अग्रवाल का कहना हैं कि हैलट पहुंचे मरीज ने मिथाइल एल्कोहल पिया हैं। जो अत्यधिक जहरीला हैं जिसको पीने से आंखो में जलन और कम दिखने की समस्या होती हैं। सचेंडी में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के मामले में कानपुर के एल एल आर अस्पताल में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। मेडिसिन विभाग के सीनियर और जूनियर डॉक्टर तैनात हो गए। सीएमएस डॉक्टर नीलेश त्रिपाठी , डॉ सौरभ अग्रवाल समेत कवि डॉक्टर कई डॉक्टर मरीजों की देखभाल में जुट गए हैं। मेडिसिन इमरजेंसी को खाली करा दिया गया है व्हीलचेयर और स्ट्रेचर लगा दिए गए हैं।

शराब पीने वालों में मृतकों के नाम व पते

जगजीवन राम कमल (62) रिटायर्ड दरोगा ग्राम दूल सचेंडी।
रत्नेश शुक्ला (50) पता दुल पेशे से किसान।
राजेंद्र कुमार तोमर (45) सुरार गांव पेशे से प्राइवेट कर्मी।
उमेश यादव (35) ग्राम हेतपुर सचेंडी पेशे से किसान।

ये भी पढ़ें- संभल: ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 8 लोगों की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल

ये भी पढ़ें- डाकघर के एजेंट और बाबू 27 लाख रुपये डकार गए

ये भी पढ़ें- राजनाथ सिंह सबसे पहले खाली करेंगे अपना आवास

ये भी पढ़ें- मवेशी से टकराई कार, लखनऊ ARTO समेत चार घायल

ये भी पढ़ें- कानपुर: जहरीली शराब पीने से 5 की मौत, एक दर्जन गंभीर

ये भी पढ़ें- जंगली जानवरों का मासूमों पर हमला जारी: डीएम को गुमराह कर रही NGO की टीम

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में बीजेपी की सरकार के विरोध में कांग्रेस का लखनऊ में प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- बलात्कार के बाद 14 साल की लड़की बनी मां, आरोपी ने कराया गर्भपात-वीडियो

ये भी पढ़ें- नोएडा SOG के 16 जवान लाइन हाजिर, पैसों के बंटवारे पर भिड़ने का आरोप

ये भी पढ़ें- कुशीनगर वैन हादसा: योगी सरकार से मिले चेक हुए बाउंस

ये भी पढ़ें- ले. जनरल जगदीप कुमार शर्मा ने राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया

ये भी पढ़ें- मेनका गांधी के बयान पर भड़के राष्ट्रीय किसान मंच के अध्यक्ष, कर दी इस्तीफे की मांग

ये भी पढ़ें- परिवहन निगम और सरकार से गुस्साए संविदा कर्मचारी पानी की टंकी पर चढ़े

Related posts

शर्मनाक: लखनऊ मेट्रो की ‘आन ड्यूटी’ डंपर 3500 रुपये में अवैध रूप से बेच रही है मिट्टी

Dhirendra Singh
8 years ago

EC की जिलों के DM और कप्तानों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग!

Sudhir Kumar
8 years ago

लखनऊ में पकौड़े बेच रहे आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ा

Vishesh Tiwari
7 years ago
Exit mobile version