मेरठ के एसएसपी जे रविन्द्र गौड़ ने पल्लवपुरम थाने के हेडकांस्टेबल व चार सिपाहियों को लाइन हाज़िर कर दिया है। बता दें कि इन पुलिसकर्मियों पर विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। वहीं अहम बात यह है कि एक सिपाही का इंस्पेक्टर से भी विवाद हो गया था।

सीओ ने की थी समझाने की कोशिश

  • बताया जा रहा है कि विवाद के बाद सीओ दौराला बीएस वीर कुमार ने इन सिपाहियों को समझाने की कोशिश की।
  • इसके बाद सिपाहियों ने कहा हम अपनी मनमर्ज़ी से काम करेंगे।
  • इस पर इंस्पेक्टर पल्लवपुरम सतेंद्र प्रकाश सिंह ने पांचो पुलिसकर्मियों की शिकायत एसएसपी से की थी।
  • इसके बाद एसएसपी ने तत्काल हेड कांस्टेबल बनी सिंह, कांस्टेबल राहुल नागर, कमल सिंह, संदीप कुमार व ड्राइवर विकास यादव को चुनाव की तैयारियों में लापरवाही बरतने पर लाइन हाज़िर कर दिया है।
  • साथ ही एसएसपी मेरठ ने कहा है कि किसी भी पुलिसकर्मी की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी और शख्त से शख्त कार्यवाही की जायेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें