Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आजमगढ़: 4 इनामियां अपराधी सहित 5 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

आजमगढ़: 4 इनामियां अपराधी सहित 5 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ श्री मनोज तिवारी व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो. त्रिवेणी सिंह द्वारा अगामी लोक सभा चुनाव को सकुशल सम्मपन कराये जाने हेतु इनामिया अपराधियों व लुटेरो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक-15.03.2019 को थाना सिधारी पुलिस टीम व प्रभारी स्वाट टीम व सर्विलांस टीम को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि एक स्कार्पियों व एक मोटरसाइकिल से कुछ लुटेरे सठियाव की तरफ से बैठौली की तरफ आ रहे हैं ।

मुखबिर कि सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक सिधारी श्री अनिल सिंह मय हमराह , प्रभारी स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुँच कर सघन चेकिंग की जा रही थी कि सामने से आ रही मोटरसाइकिल वस स्कार्पियों दिखाइ दिया ।

जिनके पास 03 अदद तमंचा 315 बोर व 10 कारतूस जिन्दा , 02 खोखा कारतूस, एक अदद पिस्टल32 बोर लगभग 01 किलोग्राम स्वर्ण आभूषण (980 ग्राम सोना), चांदी के जेवरात लगभग 11 किलोग्राम , एक अदद मोटरसाइकिल, 1 लाख 49 हजार रुपये नकद व एक अदद स्कार्पियों बरामद किया गया ।

Robbery jewellery

पूछताछ पर पकड़े गये अभियुक्तों ने अपना नाम पता क्रमशः 01.दीपक उर्फ अर्पित तिवारी पुत्र सुनील तिवारी, निवासी-चैबाहर, थाना-खुटहन, जनपद-जौनपुर। (25 हजार रुपये का इनामिया), 2-दिग्विजय सिंह उर्फ भोलू सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी-गोविन्दपुर, थाना-आशपुर देवसरा, जनपद-प्रतापगढ़।(25हजार रुपये का इनामिया) सारन्धर सिंह उर्फ शक्ति सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह, निवासी-गोठाव,थाना-बरदह, जनपद-आजमगढ़। 4-अजय यादव पुत्र सुरेश यादव, निवासी-पश्चिमपूरा, थाना-कन्धरापुर, आजमगढ़।(25 हजार रुपये का इनामिया) 5-प्रमोद यादव पुत्र श्रीराम यादव, निवासी-हजारेमल, थाना-बरदह, बताया ।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. दीपक उर्फ अर्पित तिवारी पुत्र सुनील तिवारी, निवासी-चैबाहर, थाना-खुटहन, जनपद-जौनपुर। (25 हजार रुपये का इनामिया),
2- दिग्विजय सिंह उर्फ भोलू सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी-गोविन्दपुर, थाना-आशपुर देवसरा, जनपद-प्रतापगढ़।(25हजार रुपये का इनामिया)
3. सारन्धर सिंह उर्फ शक्ति सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह, निवासी-गोठाव,थाना-बरदह, जनपद-आजमगढ़।(25हजार रुपये का इनामिया)
4. अजय यादव पुत्र सुरेश यादव, निवासी-पश्चिमपूरा, थाना-कन्धरापुर, आजमगढ़।(25 हजार रुपये का इनामिया)
5. प्रमोद यादव पुत्र श्रीराम यादव, निवासी-हजारेमल, थाना-बरदह, जनपद-आजमगढ़ ।
फरार अभियुक्त
1-शैलेन्द्र प्रताप यादव उर्फ एस0पी0 यादव पुत्र हरिश्चन्द्र यादव, निवासी-कटका, थाना-सरपतहा, जनपद-जौनपुर।
2-मनीष पाठक पुत्र तीर्थराज पाठक, निवासी-दरियापुर बसही, थाना-बरदह, आजमगढ़
3-राजन यादव पुत्र विजय बहादुर यादव, निवासी- भीराबाजर, थाना-बरदह, आजमगढ़

पूछताछ के पश्चात निम्म अपराधिक घटनाओं का अनावरण हुआ

1. मु0अ0सं0-29/19 धारा-392 भादवि थाना-अतरौलिया, आजमगढ़।
(दिनांकः 13.02.19 को अभियुक्तों द्वारा दो मोटर साइकिल से आकर बैंक मित्र से 70हजार रुपया नकद छीनकर भाग जाना)
2. …. मु0अ0सं0-36/19 धारा-392 भादवि थाना-सिधारी, आजमगढ़।
(दिनांकः 27.02.19 को अभियुक्तों द्वारा बैंग से 02 लाख रुपये नकद छीनकर भाग जाना)
3. मु0अ0सं0-22/19 धारा-392 भादवि, थाना-मेहनगर, आजमगढ़।(दिनांकः 02.03.19 को अभियुक्तों द्वारा बैंग से 01 लाख 10 रुपया नकद व आधार कार्ड एवं पैंन कार्ड छीनकर भाग जाना)
4. मु0अ0सं0-22/19 धारा-392 भादवि, थाना-निजामाबाद, आजमगढ़।(दिनांकः 05.03.19 को अभियुक्तों द्वारा मोबाइल व 6500/- रुपया नकद छिनकर भाग जाना)
5. मु0अ0सं0-44/19 धारा-394 भादवि, थाना-गम्भीरपुर, आजमगढ़।(दिनांकः 10.03.19 को अभियुक्तो द्वारा कट्टा दिखाकर मार-पीट करके 39120/- रुपया नकद छिनकर भाग जाना)
6. मु0अ0सं0-21/19 धारा-392 भादवि, थाना-कप्तानगंज, आजमगढ़।(दिनांकः 01.03.19 को अभियुक्तों द्वारा इलाहाबाद बैंक से 01 लाख रुपया निकाल कर ले जाते समय रास्ते में छिनकर भाग जाना)
7. मु0अ0सं0-27/19 धारा-392 भादवि, थाना-देवगांव, आजमगढ़।(दिनांकः 11.02.19 को अभियुक्तों द्वारा कट्टा सटाकर 04 अदद मोबाइल व 01 चेन एवं 03 अद्द अंगूठी तथा 40 हजार रुपया नकद छिनकर भाग जाना)
8. मु0अ0सं0-83/19 धारा-392 भादवि, थाना-बदलापुर, जनपद-जौनपुर।(अभियुक्तों द्वारा बैंक में महिला से नकद रुपया व चेन छिनकर भाग जाना)
9. मु0अ0सं0-66/19 धारा-394/307 भादवि (396 भादवि), थाना-खुटहन, जनपर-जौनपुर।

(अभियुक्तों द्वारा स्वर्ण व्यवसायी से सोने एवं चांदी के जेवरात लूटना तथा गोली मार देने से एक व्यक्ति की मृत्यु एवं कई व्यक्ति घायल हो गये)

बरामदगी

1. लगभग 01 किलोग्राम स्वर्ण आभूषण (980 ग्राम सोना)
2. चांदी के जेवरात लगभग 11 किलोग्राम।
3. 1 लाख 49 हजार रुपये नकद।
4. घटना के प्रयुक्त की जानेवाली 01 मोटर साइकिल एवं 01 स्कार्पियों कार।
5. तमंचा 315 बोर का 03 अद्द एवं 10 अदद 315 बोर का जिन्दा कारतूस।
6. एक अदद पिस्टल 32 बोर
बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
01 . प्रभारी निरीक्षक सिधारी श्री अनिल सिंह मय हमराह ,
02. प्रभारी स्वाट टीम श्री रत्नेश सिंह मय स्वाट टीम
03. प्रभारी सर्विलांस श्री कमलनयन दुबे मय टीम

घटना का सफल अनावरण करने पुलिस टीम को श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ श्री मनोज तिवारी द्वारा 50 हजार रूपये नकद पुरस्कार व श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उ.प्र. द्वारा 01 लाख रूपये नकद पुरस्कार व प्रसंशा चिन्ह प्रदान करने की संस्तुति की गई.

 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

मथुरा कांड: रामवृक्ष के बेटे राजनारायण को कोर्ट में किया गया पेश!

Kamal Tiwari
8 years ago

भारत-पाक युद्ध के विजय दिवस पर महिलाओं ने निकाली बाइक रैली

Sudhir Kumar
7 years ago

लखीमपुर मामला अपडेट —लखीमपुर हिंसा मामले में आई FSL रिपोर्ट में फायरिंग की पुष्टि।

Desk
3 years ago
Exit mobile version