यूपी भर में चलाये जा रहे चुनावी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिल रही है। पुलिस रोजाना लाखों रूपये की नगदी, असलहे और तमाम सामग्री बरामद की जा रही है। इसी क्रम में डीआईजी रेंज लखनऊ प्रवीण कुमार ने लखनऊ परिक्षेत्र में चेकिंग करवाई इसमें पुलिस ने 50 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में सामान बरामद किया है।

4550 व्यक्तियों को किया गया चेक

  • डीआईजी ने लखनऊ परिक्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों के पर अंकुश लगाने के लिए मंगलवार की रात्रि में सराय, ढाबा, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एवं पेट्रोल पंप आदि जगहों पर परिक्षेत्र के सभी वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक को चेकिंग के निर्देश दिए थे।
  • इस दौरान सभी जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
  • इस दौरान पुलिस ने भारी संख्या में अवैध असलहे, कारतूस और शराब बरामद किए गए।
  • पुलिस ने अभियान के तहत 1284 जगहों पर चेकिंग की।
  • चेकिंग में 4550 व्यक्तियों को चेक किया गया और उनकी तलाशी ली गई।
  • इस दौरान 50 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
  • पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान 9 तमंचा, दो अध्धी, दो चाकू, 7 कारतूस,  413 लीटर कच्ची शराब, एक भट्टी और 95900 रुपए नकद बरामद किये।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें