केन्द्र सरकार द्वारा मंगलवार की रात 12 बजे से 1000 व 500 के नोट नोट बंद करने के ऐतिहासिक फैसले के बाद यूपी में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी जावीद अहमद ने सभी जिलों में मॉल, दवा की दुकानों पेट्रोल पंप और बैंकों के पर पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही डीजीपी ने सभी जिलों में पेट्रोलिंग बढ़ाने का आदेश भी दिया है।

  • जावीद अहमत ने बड़े पुलिस अधिकारियों को सड़क पर गश्त करने के निर्देश दिये हैं।
  • मालूम हो कि 11 नवंबर तक पेट्रोल पंप, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर हजार और 500 के नोट स्वीकार किये जाएंगे।
  • लिहाजा इन स्थानों पर टकराव की संभावना भी अधिक है।
  • इन स्थानों पर नोक झोंक रोकने के लिए पुलिस बल को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है।

गांवों में लगें विशेष काउंटर

  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने के केंद्र सरकार के फैसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
  • सीएम ने बाद गांवों में विशेष काउंटर लगाने की मांग जरूर की है।
  • सीएम ने ट्वीट करके कहा कि केंद्र सरकार को गांवों व जिला केंद्रों पर विशेष बैंकिंग काउंटर स्थापित करने चाहिए।
  • इस फैसले से आम जनता, ग्रामीणों व किसानों को परेशानी से बचाने के लिए अलग से काउंटर लगाने चाहिए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें