नोटबंदी से जहाँ हमें पैसों को लेकर परेशानी थी वहीँ नई नोट आने के बाद हमने रहत की साँस ली थी, लेकिन अब एक साल बाद नई नोटों में भी गड़बड़ी होने लगी है. जी हाँ 500 की ऐसी नोट इन दिनों मार्केट आ रही है, जिसमे ऐसी बड़ी बड़ी गलतियां हैं जो आपको जल्द नजर नहीं आती हैं, लेकिन अगर ध्यान से देखा जाये तो आप पहचान सकते हैं.

500 के नोट से महात्मा गांधी गायब:

  • नोटबंदी को हुए अभी ज्यादा दिन नहीं बीते हैं की अब मार्केट में नकली नोट भी आने लगी हैं.
  • जी हाँ 500 की नकली नोट अब मार्केट में आ चुकी है.
  • एक वर्ष साल बाद भी लोग 500-2000 रुपए के नए नोटों में रही ऐसी कमियों के कारण परेशान हो रहे हैं.
  • बता दें कि हमीरपुर शहर में मिलखी पैट्रोल पंप के सह प्रबंधक सुमित शर्मा के पास ऐसी ही 500 की नकली नोट आई है.


  • जी हाँ एक व्यक्ति ने पैट्रोल भरने के बाद उन्हें 500 रुपए का नोट दिया था.
  • जिसे सुमित शर्मा ने बाद में गौर से देखा, तो उससे महात्मा गांधी का फोटो गायब है.
  • इससे पहले भी ऐसी नोट मार्केट में आ चुकी हैं.

नोट में रिज़र्व की स्पेलिंग गलत:

  • वहीँ इससे पहले एक और 500 की नोट मिली थी जिसमे ‘RESERVE’ की जगह ‘RESURVE’ लिखा हुआ था.


  • अनुमन हम जल्दबाजी में नोट उठा लेते हैं, जिससे हम उसमे छिपी गलती नहीं पकड़ पाते हैं, लेकिन अगर आप इस 500 की नोट को ध्यान से देखेंगे तो इसे पहचाना जा सकता है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें