Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बदहाल कान्हा उपवन में 554 गोवंशों की मौत, जाँच के आदेश

लखनऊ के कान्हा उपवन (kanha upvan) में गोवंशों के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है.पिछले 6 महीने के आंकड़े पर अगर नज़र डालें तो कान्हा उपवन में 500 से ज्यादा गोवंश मवेशियों की मौत हो चुकी है. जीवाश्रय समिति ने माना है कि 10 अक्टूबर तक कान्हा उपवन में 554 गोवंशों की मौत हो चुकी है.

kanha upvan

जाँच के आदेश दिए गए:

कान्हा ने अनुदान की मांग की थी:

  • राजधानी के सरोजनीनगर इलाके में स्थित कान्हा उपवन में जानवरों के लिए संकट खड़ा हो गया है.
  • बताया जा रहा है कि पिछले पांच महीने से अनुदान ना मिलने के कारण पशुओं के लिए भूसा भी नहीं खरीद पाया जा रहा है.
  • पिछले दिनों भी ख़बरें थी कि कान्हा उपवन में पशुओं के खाने के लिए केवल पांच दिन का ही भूसा बचा है.
  • पैसा ना मिलने से भूसा और चोकर उपलब्ध करवाने वाले व्यापारियों ने भी अब उधार में चारा देने से इनकार कर दिया था.
  • इसके चलते और समस्या खड़ी हो गई.
  • अब देखना यह होगा कि इन पशुओं के लिए चारा कैसे उपलब्ध होगा?

स्थानीय लोगों ने की मदद:

  • जबकि स्थानीय लोगों की मदद के कारण ही मवेशियों को चारा उपलब्ध हो पा रहा था.
  • हालाँकि कान्हा का करार बढ़ाये जाने को लेकर भी विवाद उठा था.
  • कान्हा आये दिन चर्चा में रहता है और वहां पशुओं की देखरेख का समुचित इंतजाम न होना भी सवाल खड़े कर रहा है.

फ़ैजाबाद में भी मवेशियों की मौत:

  • कान्हा के बाद अब फ़ैजाबाद में मवेशियों की मौतों का मामला भी सामने आया है.
  • 15 दिनों में 28 गायों की मौत गौशाला में हुई है.

Related posts

बीडीओ राया ने अवैध अतिक्रमण पर चलवाया बुलडोजर

Desk
3 years ago

मेरठ: SSP ने किया 12 नये पुलिस बूथों और 1 चौकी का उद्घाटन

Shambhavi
7 years ago

नमकीन बनाने की फैक्ट्री पर छापा, मालिक मौके से हुआ फरार

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version