उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते दिनों STF द्वारा कई पेट्रोल पम्प पर छापा मारा गया था, यह छापा पेट्रोल पम्प पर घटतौली के मामले में मारा गया था। जिसके बाद पेट्रोल पम्पों पर घटतौली के आरोप सही निकले थे। जिसके बाद शहर के सभी पेट्रोल पम्प(6 pums seized) को चिन्हित कर उनपर छापा मारने की शुरुआत हुई थी। इसी क्रम में सोमवार 3 जुलाई को एक बार राजधानी लखनऊ में छापा मारा गया था।
राजधानी लखनऊ के 6 पेट्रोल पम्प पर लगा ताला(6 pums seized):
- घटतौली के आरोपों के चलते STF ने कई पेट्रोल पम्प पर छापेमारी कर चिप बरामद की थी।
- जिस चिप के जरिये पेट्रोल की चोरी की जा रही थी।
- सोमवार को एक अभियान में एक बार फिर से राजधानी के पेट्रोल पंप पर घटतौली देखने को मिली।
- जिसके बाद राजधानी के 6 पेट्रोल पम्प को बंद कर दिया गया है।
- इसके साथ ही इंडियन आयल कारपोरेशन ने सभी 6 पेट्रोल पम्प की डीलरशिप खत्म कर दी है।
- IOC ने चिप के जरिये पेट्रोल चोरी पर सभी की डीलरशिप खत्म कर दी है।
- गौरतलब है कि, राजधानी लखनऊ के अलावा झाँसी जिले के भी 6 पेट्रोल पम्प पर ताला लगा दिया गया है।
इन पेट्रोल पम्प पर चला सरकार का डंडा(6 pums seized):
- साकेत फिलिंग स्टेशन,
- सत्यम फिलिंग स्टेशन,
- स्टैण्डर्ड फिलिंग स्टेशन,
- सहानी फिलिंग स्टेशन,
- हाजी संस।
- गौरतलब है कि, छापेमारी में अब तक राजधानी के कुल 15 पेट्रोल पम्प पर ताला लग चुका है।
ये भी पढ़ें: घटतौली के खिलाफ अभियान तेज, कई पेट्रोल पम्पों पर हुई चेकिंग!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#6 pums seized for petrol theft by Indian oil corporation team ans STF
#6 pums seized petrol theft
#6 पेट्रोल पम्प सीज
#Indian Oil Corporation
#Indian oil corporation team and STF
#indian oil corporation terminated agreement
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश सरकार
#घटतौली
#झाँसी
#पेट्रोल पम्प पर छापा
#लखनऊ
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार