Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अंधेरे में डूबा अखिलेश यादव का पैतृक गांव सैफई, 60 लाख की है बकायेदारी

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से पूरे सूबे में बदलाव देखने को मिल रहा है। अब प्रदेश में सरकार के बदलने का असर समाजवादी पार्टी के गढ़ और मुलायम सिंह यादव के पैतृक गाँव सैफई पर पड़ रहा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पैतृक गाँव इन दिनों अँधेरे में डूबा हुआ है। इसके बाद भी लगातार बिजली विभाग की गाज सैफई पर गिरती जा रही है।

सरकारी इमारतों पर गिर रही गाज :

सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गांव सैफई में सरकारी इमारतों पर बिजली विभाग की कार्यवाई देखने को मिल रही है। यहाँ पर करीब सप्ताह भर पूर्व हवाई पट्टी की बिजली काट दी गई। इसके बाद अब ट्रांजिस्ट हॉस्टल समेत चार सरकारी इमारतों की भी बिजली काट दी गई। इन चारों पर करीब 60 लाख रुपये की बकायेदारी है।

विद्युत् विभाग के अधीक्षण अभियंता एसके शर्मा ने बताया कि सैफई के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर 5.68 लाख रुपये व ट्रांजिस्ट हॉस्टल पर 36.41 लाख रुपये बिजली बिल बकाया है। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी डाक बंगला पर 5.68 लाख रुपये और कृषि उत्पादन मंडी परिषद पर 18.37 लाख रुपये के बिलों का बकाया है।

बिना भुगतान नहीं जुड़ेंगे कनेक्शन :

बिजली विभाग के अधिकारी ने कहा कि जब तक बकाया धनराशि जमा नहीं होगी, तब तक कनेक्शन जोड़े नहीं जाएंगे। इसके अलावा सैफई क्षेत्र में बिलों का बकाया जमा न करने और कटे हुए कनेक्शन जोड़कर बिजली का उपयोग करने पर 12 उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।

सपा सरकार में मुलायम के पैतृक गाँव सैफई में बड़ी-बड़ी सरकारी इमारतें बनवाई गईं। इन इमारतों में सुख सुविधा के लिहाज से एसी लगे हुए हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 10 हजार या उससे अधिक के बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। उसी के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

अपने खिलाफ दायर मानहानि याचिका पर आप सांसद सजंय सिंह रखेंगे अपना पक्ष

Shiv Vishwakarma
6 years ago

इस जंगल में मिली थी ‘मोगली गर्ल’, देखें ‘वनदुर्गा’ का पूरा वीडियो!

Sudhir Kumar
8 years ago

अनियंत्रित फार्च्यूनर गाड़ी पेड़ से टकराई। गाड़ी में सवार 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत। फार्च्यूनर में सवार विवेक प्रताप शाही और अमर सेन सिंह की हुई मौत। वीरेंद्र प्रताप शाही के सुपुत्र हैं विवेक प्रताप शाही। बीती रात को हुई दुर्घटना। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने लाश को लिया कब्जे में। बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के पाऊँ गांव के पास गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version