मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट के डाॅ. एपीजेे अब्दुल कलाम सभागार में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने तथा व्यवस्थाए सुनिश्चित किये जाने के लिए बैठक की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर होने वाले सभी कार्यक्रम रोचक, आकर्षक, प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद होंगे।

विधान सभा के सामने कार्यक्रम होता है महत्वपूर्ण

  • उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 2017 को 68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर निकालने वाली परेड में विधान सभा के समक्ष होने वाला कार्यक्रम सबसे महत्वपूर्ण होता है।
  • जिसमें राज्यपाल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहते हैं।
  • उन्होंने गणतंत्र दिवस पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए सभी समन्वयक को जिम्मेदारी, दृढ़तापूर्वक एवं क्षमतानुसार पूरी करने के निर्देश दिये है।
  • उन्होंने कहा कि जिन विभाग के अधिकारियों की डयूटी लगायी गई है।
  • वह अपने उच्च अधिकारियों के संज्ञान मे लाये तथा परेड के प्रारम्भ होने के स्थान से लेकर अन्तिम समाप्ति स्थान पर की जाने वाली तैयारियों के लिए आपस मे समन्वय करते हुए समय से पूरी करना सुनिश्चित करें।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें