Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

महराजगंज: ट्रक और टेम्पो की भीषण टक्कर में 7 की मौत, 2 घायल

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिला में सोमवार दोपहर एक भीषण हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ़्तार ट्रक ने टेम्पो में टक्कर मार दी। इस घटना में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चीखपुकार सुनकर दौड़े राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घंटो की मशक्कत के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस के जरिये निकट के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने ट्रक और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने ट्रक चालक को भी हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।

ओवरलोड ट्रक की टक्कर से गई 7 लोगों की जान

जानकारी के मुताबिक, घटना महाराजगंज जिला के फरेंदा मार्ग के अमहवा बैरियर के पास की है। बताया जा रहा है कि यहाँ ओवरलोड ट्रक ने एक टेम्पो में जोरदार चार बार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस भीषण हादसे में 5 लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया यहाँ दो लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि महाराजगंज जिला मुख्यालय से फरेंदा तहसील तक कुल 28 किलोमीटर की दूरी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिला मुख्यालय से ऑटो पूरी ओवरलोडिंग करके फरेन्दा जा रहा था। तभी जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मारी। इस भीषण हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर विधिक कार्रवाई कर रही है। पुलिस मृतकों के नाम और पता लगाने का प्रयास कर रही थी।

चारों ओर मची चीखपुकार-घरों में छाया मातम

सड़क पर पड़े क्षत-विक्षत शव और मृतकों के चप्पल जूते बिखरे बीभत्स हादसे की दास्तां बयां कर रहे थे। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा कर प्रदर्शन किया। लोगों ने आरोप लगाया कि ट्रक चालक ने जानबूझकर टक्कर मारी है। अगर अनजाने में टक्कर होती तो एक बार ही टक्कर लगती। लेकिन सामने से आ रहे ओवरलोड ट्रक के चालक ने 4 बार टेंपो में टक्कर मारी। इससे सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। रोड पर बिखरे पड़े शवों को पुलिस ने बड़ी मशक्कत से बटोरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। हादसे की खबर सुनते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।

ये भी पढ़ें- CM के गाजियाबाद पहुंचने से पहले भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के सचिवालय में ही जमी हैं जालसाजी की जड़ें

ये भी पढ़ें- पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए चाक चौबंद इंतजाम: बीसी दुबे

ये भी पढ़ें- पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सांसद और विधायकों से बैठक करेंगे सीएम योगी

ये भी पढ़ें- फिरोजाबाद: सिपाही भर्ती परीक्षा में महिलाओं का मंगलसूत्र उतरवाया

ये भी पढ़ें- आर्यवीर प्रशिक्षण एवं संस्कार का तीन दिवसीय शिविर हुआ सम्पन्न

ये भी पढ़ें- रायबरेली: 4 जून से न्याय के लिए धरने पर बैठे किसान की मौत

ये भी पढ़ें- किसान को बाघ ने बनाया निवाला, मौत पर बवाल के बाद PAC तैनात

ये भी पढ़ें- सिलेंडर में विस्फोट से घर में लगी आग, मासूम बच्ची की मौत 9 घायल

ये भी पढ़ें- कृष्णा वार्ष्णेय की हत्या का खुलासा, एक नाबालिग सहित दो आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- आलमबाग: दुकान से घर जा रहे मोबाइल कारोबारी की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें- जांबाज सिपाही ने अपनी जान पर खेलकर बचाई आग की लपटों में घिरे 9 लोगों की जान

ये भी पढ़ें- महराजगंज: ट्रक और टेम्पो की भीषण टक्कर में 7 की मौत, 2 घायल

ये भी पढ़ें- फैजाबाद: ईद के मद्देनजर डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों संग किया रूटमार्च

ये भी पढ़ें- डीजीपी ने 5 किमी पैदल मार्च कर लिया ईद की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

Related posts

शिवपाल की जगह इस नेता को अखिलेश ने मंच पर दी जगह

Shashank
7 years ago

मेडिकल आफिसर्स बेसिक कोर्स के समापन पर ‘रस्मी परेड’ की तस्वीरें!

Sudhir Kumar
7 years ago

अवैध खनन पर रोक लगाना एसआई को पड़ा महंगा, सस्पेंड

Bharat Sharma
7 years ago
Exit mobile version