राजधानी के चौक इलाके में पिछले मंगलवार को सुबह गाड़ी चालक की आंख में बदमाशों ने मिर्च झोंककर हुई 73 किलो 480 ग्राम चांदी की लूट (silver loot case) की घटना को किसी और ने नहीं बल्कि सर्राफा कारोबारी के कार सवार नौकर ने अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया था।
अलीगढ़: सिलेंडर विस्फोट में दो भाईयों की मौत, 8 घायल
- चौक पुलिस ने आरोपी नौकर और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करने का दावा किया है।
- पुलिस ने लूटी गई चांदी बरामद कर ली है, वहीं पुलिस बाकी बचे तीन अभियुक्तों की तलाश में जुटी है।
संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 12649 में डकैती, गोली लगने से कई यात्री घायल
यह था पूरा घटनाक्रम?
- एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि आगरा निवासी रितेश सोनी चौक से सोने चांदी का व्यवसाय करते हैं।
- मंगलवार की सुबह चौक से शिवम टेडर्स से 73 किलो 480 ग्राम चांदी खरीदी थी, जिसे लेकर वह दिल्ली जा रहे थे।
- जैसे ही उनकी गाड़ी में लादकर चालक हरिश्चंद्र निकला।
लखनऊ में video blue whale के टास्क को पूरा करने के लिए छात्र ने लगाई फांसी
- रास्ते में चार बदमाशों ने ओवरटेक कर गाड़ी रोक ली और चालक की आंख में मिर्ची डाल दी।
- जब तक चालक कुछ समझ पता, लुटेरे गाड़ी से 73 किलो 480 ग्राम चांदी लेकर चंपत हो गए, लेकिन इसकी जानकारी चालक ने किसी को नहीं दी।
- चालक को जब होश आया तो उसने अपने मालिक को पूरी दास्तां सुनाई, जिसके बाद शाम सात बजे के आसपास व्यापारी रितेश चौक थाने पहुंचे और पुलिस को चांदी लूटे जाने की तहरीर दी।
- तहरीर मिलते ही चौक क्षेत्र में हडकंप मच गया था।
लखनऊ में न्यूज़ चैनल के कैमरामैन पर कातिलाना हमला
- पुुलिस ने आनन-फानन में पूरी तहकीकात की।
- उसके बाद व्यापारी द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर अज्ञात लुटेरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू की थी।
- एसएसपी ने बताया कि पुलिस इस घटना को शुरू से ही संदिग्ध मान रही थी।
- पुलिस ने शक के आधार पर नौकर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने राज उगल दिया।
- एसएसपी ने बताया कि इस सनसनीखेज लूट की घटना में हरिश्चंद्र शर्मा पुत्र जगन्नाथ शर्मा और राजेश शर्मा चिनकटी पुत्र रामवीर शर्मा निवासी ग्राम करील पुरा थाना बसेड़ी जिला धौलपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
- जबकि जेके राना पुत्र रामवीर राना, दुष्यंत राना उर्फ़ बिल्ला पुत्र रामवीर राना और दुष्यंत का मामा नंदकिशोर अभी फरार हैं जिनकी (silver loot case) तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
CCTV: दबंगों ने रेस्टोरेंट में घुसकर मालिक के सिर पर गमला फोड़ा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.