राजधानी में सोमवार को 9 विधान सभा सीटों पर 74 प्रत्याशियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन किया। इस दौरान लखनऊ कैंट से सपा की प्रत्याशी अपर्णा यादव और सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा, बीजेपी प्रत्याशी रीता जोशी समेत कई नेता नामांकन के लिए पहुंचे।

  • खास बात ये रही कि इस दौरान एक गर्दभ सिंह यादव नाम का गधा भी नॉमिनेशन के लिए पहुंचा।
  • ये गधा चुनावी व्यवस्था का मजाक उड़ाते हुए बहुजन विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद्र के साथ पहुंचा।

पूर्व सीएम की बहू और बेटी आमने-सामने

  • कैंट विधान सभा से दो पूर्व सीएम की बहू और बेटी आमने-सामने हैं।
  • कैंट से मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव और बीजेपी से हेमवती नंदन की बेटी रीता बहुगुणा जोशी ने नामांकन दाखिल किया।
  • दोनों उतराखंड की बेटियां है। अपर्णा यादव ने कहा, नेताजी का आशीर्वाद है।
  • भइया हमारे साथ हैं। रीता जी की उम्र हो गई है। उनके पास कोई आइडियोलॉजी नहीं है।
  • कांग्रेस और सपा के अलायंस का कोई निगेटिव इम्पैक्ट नहीं होगा। जनता सपा के काम को देखकर वोट करेगी। वहीं, प्रतीक यादव ने कहा, मैं अपर्णा के लिए उनके क्षेत्र में जाकर वोट मागूंगा।

इन लोगों ने भी किया नामांकन

  • मोहनलालगंज से बसपा के कैंडिडेट राम बहादुर रावत, बीकेटी से सपा के कैंडिडेट गोमती यादव,
  • लखनऊ उत्तर से बसपा कैंडिडेट अजय श्रीवास्तव, लखनऊ मध्य से बसपा कैंडिडेट राजू श्रीवास्तव,
  • सांसद कौशल किशौर की पत्नी और मलिहाबाद से बीजेपी की कैंडिडेट जय देवी कौशल,
  • बीकेटी से लोकदल के कैंडिडेट राजेंद्र यादव, लखनऊ पश्चिम से बसपा कैंडिडेट अरमान खान,
  • लखनऊ मोहनलालगंज से मानवतावादी क्रांति दल से पुष्पा रावत,
  • मलिहाबाद से राष्ट्रीय शहरी विकास पार्टी के पवन सरोज, बीकेटी से बसपा कैंडिडेट नकुल दूबे,
  • लखनऊ पश्चिम से निर्दलीय कैंडिडेट सैयद हसन,
  • सरोजनीनगर से सोशलिस्ट समाज पार्टी के कैंडिडेट कमलेश पाल,
  • लखनऊ पूर्वी से राष्ट्रीय लोकदल के कैंडिडेट रोहित अग्रवाल,
  • सरोजनीनगर से निर्दलीय कैंडिडेट प्रमोद कुमार लोधी,
  • लखनऊ पश्चिम से निर्दलीय कैंडिडेट मनोज गुप्ता,
  • लखनऊ पश्चिम से एआईएमआईएम के कैंडिडेट तौहीद सिद्दीकी सहित कुल 74प्रत्याशियों ने किया नामांकन।

31 जनवरी को है नामांकन का आखिरी दिन

  • मंगलवार को पर्चा दाखिल करने का अंतिम दिन है।
  • ऐसे में इन दो दिनों में जिला प्रशासन के लिए कानून व्यवस्था संभालना काफी चुनौतीपूर्ण होगा।
  • बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस के अलावा छोटे दल और निर्दलीय कैंडिडेट भी नामांकन करेंगे।
  • आज के पहले मोहनलालगंज से बीजेपी समर्थित कैंडिडेट आरके चौधरी और सरोजिनीनगर सीट से बसपा कैंडिडेट शिव शंकर सिंह उर्फ शंकरी सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
  • वहीं, 9 विधानसभा सीटों पर नामांकन के लिए मान्यता प्राप्त, पंजीकृत और निर्दलीय लडऩे के इच्छुक करीब 200 कैंडिडेट्स ने नामांकन पत्र लिया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें