एनआईए के विशेष जज आतंकी गतिविधियों में निरूद्ध आठ आतंकियों के खिलाफ आज आरोप तय करेंगे. आज पकड़े गए सभी 8 आतंकियों की कोर्ट में पेशी होनी है. इस दौरान उनपर आरोप तय किये जाएँगे. आतंकी गतिविधियों के मामले में निरुद्ध खुरासान मॉड्यूल के मुजरिम अतिफ मुज्जफर, मोहम्मद दानिश, सैय्यद मीर हुसैन, आसिफ इकबाल उर्फ रॉकी, मोहम्मद आतिफ, गौस मोहम्मद, फैसल व मोहम्मद अजहर पर आरोप तय होंगे. इन सभी मुल्जिमों के खिलाफ आईपीसी की धारा 121, 121ए, 122, 123 व विधि विरुद्ध क्रिया कलाप अधिनियम की धारा 17, 18, 18ए, 18बी, 23, 38 एवं आर्म्स एक्ट के साथ ही एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत भी आरोप पत्र दाखिल किया है.

कानपुर-उन्नाव ट्रैक पर बम रखने के मामले में निरुद्ध हैं आतंकी:

  • ये सभी मुजरिम कानपुर-उन्नाव रेलवे ट्रैक पर बम रखने व अन्य आतंकी गतिविधियों के मामले में निरुद्ध हैं.
  • 18 मार्च को एनआईए ने इस मामले में मुल्जिम गौस मोहम्मद, फैसल व मोहम्मद अजहर को हिरासत में लिया था.
  • जबकि 26 जुलाई, 2017 को आसिफ इकबाल उर्फ रॉकी व मोहम्मद आतिफ को न्यायिक हिरासत में लिया था.
  • 11 अगस्त, 2017 को मुल्जिम अतिफ मुज्जफर, मोहम्मद दानिश व सैय्यद मीर हुसैन का न्यायिक रिमांड हासिल किया था.
  • तीनों भोपाल सेंट्रल जेल में मध्य प्रदेश ट्रेन ब्लास्ट मामले में निरुद्ध हैं.
  • आज सभी आतंकियों को कोर्ट में पेश किया जायेगा और इनपर आरोप तय किये जायेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें