8 दिन बच्ची रुचि जिन्दगी और मौत के बीच में झूल रही है। रूचि का तत्काल ऑपरेशन होना है मगर उसे AIIMS में बेड खाली न होने की वजह से उसकी जिन्दगी खतरे में है। इस समय रूचि को गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है मगर वहाँ पर आधुनिक सुविधाएँ न होने की वजह से 8 दिन बच्ची की जान खतरे में है।
कानपुर की 8 दिन की बच्ची रुचि की जिन्दगी AIIMS में बेड न मिलने की वजह से खतरे में!
