उत्तर प्रदेश में बड़े अफसरों के तबादले का दौर जारी है। शासन ने आज 8 आईपीएस अफसरों के तबादले की सूची जारी कर दी है।
- दीपिका तिवारी को एसपी चंदौली के पद पर नियुक्त किया गया है।
- वह अभी तक 9वीं पीएसी मुरादाबाद के पद पर थी।
- विक्रमादित्य सचान को एसपी संत कबीर नगर बनाया गया है।
- सचान को इससे पहले चंदौली स्थानांतरित किया गया था, जिसे निरस्त कर दिया गया है।
- हरीश चंदर को 11वीं पीएसी सीतापुर सेनानायक बनाया गया है।
- हरीश को पूर्व में संत कबीर नगर का एसपी बनया गया था।
- हेमंत कुटियाल 9वीं पीएसी मुरादाबाद बनाया गया है।
- पूर्व में हेमंत को 11वीं पीएसी सीतापुर के पद पर स्थानांतरित किया गया था।
- सभाराज एसपी पीलीभीत बनाए गए हैं।
- उनका पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी के पद पर किया गया स्थानांतरण निरस्त किया गया है।
- मुनिराजजी एसपी डॉयल 100 लखनऊ के पद पर तैनात हुए है।
- इससे पहले वह एसपी पीलीभीत के पद पर थें।
- सुजाता सिंह एसपी ग्रामीण नोएडा बनाया गया है।
- इससे पहले वह एसपी मुरादाबाद के पद पर थीं।
- वहीं अभिषेक यादव एसपी सिटी मुरादाबाद बनाया गया है।
- अभिषेक एसपी गौतमबुद्ध नगर के पद पर तैनात थें।
45 पीपीएस के तबादलेः
इसके साथ ही 45 पीपीएस अफसरों का तबादला भी किया गया है।