राजधानी लखनऊ स्थित लोहिया संस्थान में सोमवार को पर्चा काउंटर पर संविदा पर तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर को एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों जमकर पीट दिया। आरोप है कि वह कैश काउंटर में बैठे मयंक शुक्ला पर पंजीकरण शुल्क जल्दी जमा करने का दबाव बना रहे थे। बहस के बाद में छात्र अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और काउंटर पर बैठे लोगों की पिटाई कर दी। लोहिया संस्थान के कर्मचारियों ने निदेशक से शिकायत की। जांच में आरोपित छात्र दोषी पाए गए। आठ छात्रों को 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा 28 छात्रों को चेतावनी दी गई है।

कैश काउंटर पर हुई थी घटना

लोहिया संस्थान में कैश काउंटर पर तैनात मयंक शुक्ला के मुताबिक सुबह करीब 11 बजे वह काउंटर पर बैठे थे। इसी दौरान एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र रिश्तेदार का पंजीकरण करवाने आया था। वह मयंक पर पंजीकरण शुल्क जल्दी जमा करने का दबाव बनाने लगा। मयंक ने कुछ मरीज के बाद पंजीकरण शुल्क जमा करने की बात कही। आरोप है कि इस पर वह भड़क गए। मयंक का कहना है कि इसके बाद दोपहर एक बजे वह 35 छात्रों को लेकर काउंटर पर पहुंचा और उन लोगों की पिटाई शुरू कर दी। इस पर परिसर में हंगामा होने लगा।

इन छात्रों को किया गया निलंबित

शोर सुनकर कर्मचारी संघ के लोगों के साथ कई डॉक्टर भी मौके पर पहुंच गए। कर्मचारी संघ के लोगों ने संस्थान के निदेशक डॉ. दीपक मालवीय से मिलकर मामले की शिकायत की। उनको घटना का विडियो और सीसीटीवी फुटेज दिखवाया गया। इसमें छात्र दोषी पाए गए। इसके बाद संस्थान प्रशासन ने आरोपित आठ छात्रों अरविंद राम लखन, रिशाल अहमद, अभिषेक राठी, आदित्य चंद्रा, सुनील कुमार गुप्ता, अतुल, रोहित और आरुष भारती को 15 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है। इन डॉक्टरों पर कार्रवाई के बाद अन्य छात्र दहशत में हैं।

ये भी पढ़ें- मेरठ: थाने के पास लूट के विरोध में मसाला कारोबारी की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें- आदमखोर नहीं वफादार होते हैं कुत्ते, बच्ची को बचाने के लिए जंगली पशु से भिड़ गया कुत्ता

ये भी पढ़ें- असलहों से लैस पुलिस और ग्रामीण कर रहे हिंसक जानवरों की तलाश, ड्रोन से कॉम्बिंग

ये भी पढ़ें- परीक्षा के नाम पर लिपिक छात्रा को कर रहा ब्लैकमेल: ऑडियो वायरल

ये भी पढ़ें- शाबाश यूपी 100! तत्काल मौके पर पहुंच कर बचा ली महिला की जान: देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- युवक की गोली लगने से मौत के बाद सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- अर्पित दीक्षित हत्याकांड: जेल जाने के डर से आरोपी अभिनव पाल ने खुद को उड़ाया

ये भी पढ़ें- श्रीराम टॉवर मोबाईल मार्केट में छापा, एप्पल आई फोन का नकली माल बरामद

ये भी पढ़ें- चोरी की बाइक से चल रहा था उन्नाव पुलिस का मुंशी, वीडियो में देखें करतूत

ये भी पढ़ें- लखनऊ: युवती ने भाजपा नेता पर लगाया तीन सालों से शारीरिक करने का आरोप

ये भी पढ़ें- भरी सीमेंट की बोरी गिरने से दो मजदूरों की दबकर मौत, दारोगा जी ले रहे थे सेल्फी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें