राजधानी लखनऊ में घने कोहरे के चलते रेल से सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के चलते कई दर्जने ट्रेन लेट हो रही है  तो कई ट्रेनों का समय बदला जा रहा है, ऐसे में रेल सफर करने वाले यात्रियों के लिए समस्याये बढ रही है.

 

8 ट्रेने हुई रद्द

कई ट्रेनें लेट और 8 ट्रैने रद्द, इंटरसिटी एक्सप्रेस फैजाबाद, जनता एक्सप्रेस देहरादून, बरेली- प्रयाग पैसेंजर, फरक्का एक्सप्रेस दिल्ली, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस दिल्ली-लखनऊ, जनसाधारण एक्सप्रेस पटना, जलपाई गुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस 16.30 घंटे, अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस 10 घंटे, निलांचल एक्सप्रेस-पुरी 7 घंटे, हिमगिरी एक्सप्रेस हावड़ा 9 घंटे, गोवाहाटी-औक्षा एक्सप्रेस 14 घंटे, अवध-असम एक्सप्रेस 9 घंटे, पटना – कोटा एक्सप्रेस 8 घंटे, मरुधर एक्सप्रेस-जोधपुर 4.30 घंटे लेट.

आने वाले दिनो में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार जहां दिन में धूप खिल रही है वही सुबह व शाम सर्द हवाओं के साथ कोहरे की मार पड़ रही है.शहर में पिछले 15 दिनों से लगातार बढ़ रही सर्दी का असर पिछले तीन दिन में कम हो गया है. खासकर दिन का तापमान बढ़ गया. सोमवार को अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई. शहर का तापमान 24 से बढ़कर 27 डिग्री पर पहुंच गया. सर्दी के इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. दिन में धूप बहुत तेज चुभ रही थी. इससे लोगों को गर्म कपड़े उतारने पड़े। लोग धूप से बचते नजर आए. शाम होते-होते फिर से ठंड का अहसास बढ़ गया.

 

सुबह-शाम ठंड का अहसास 

शहर में शाम होते-होते ठंडी हवाओं के कारण सर्दी का असर तेज हो गया. लोगों को फिर से गर्म कपड़े पहनने पड़े. मौसम में हो रहा बदलाव तेज बीमारी का घर बन रहा है. लोग बदलते मौसम में सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी के शिकार हो रहे हैं. सरकारी अस्पतालों में मौसमी बीमारी के रोगियों का पहुंचना शुरू हो गया है.

अन्य खबरो के लिए क्लिक करे- अब घर बैठे बनवाए Death Certificate

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें