उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिला के सुबेहा थाना क्षेत्र के चौधरी का पुरवा गांव में दीवार गिरने से एक आठ वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। चीखपुकार सुनकर दौड़े घरवालों के साथ पड़ोसियों ने मासूम को जबतक मलबा हटाकर बाहर निकाला तब तक मासूम की सांसे थम गई थी। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मासूम की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक, घटना चौधरी का पुरवा गांव की है। बताया जा रहा है कि राम अवतार का पुत्र शिवम (8) रोज की तरह घर के सामने पड़ोसियों के बच्चों के साथ खेल रहा था। मंगलवार सुबह करीब 8:00 बजे अचानक सामने चार फुट ऊची जर्जर दीवार भरभराकर उसके ऊपर गिर गई। वहां खेल रहे अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो घरवाले दौड़े और उसे ईंट हटाकर बाहर निकला। परिजन गंभीर रूप से घायल बच्चे को अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी सांसे थम गई। शिवम के मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया। राम अवतार ने बताया कि उसके घर में तीन बच्चे थे। जिसमें शिवम सबसे छोटा था। इस घटना से गांव में मातम सा छा गया गया। बताया जा रहा है कि बच्चे के सर से काफी खून निकल जाने से उसकी मौत हो गयी।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=KlcTckP_bjw&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/05/Untitled-3-copy-50.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

ये भी पढ़ें- मेरठ में एसटीएफ की मुठभेड़: 25 हजार के दो इनामी बदमाश ढेर

ये भी पढ़ें- राज्य सरकार ने किया यूपी बोर्ड के टॉपर्स समेत 1709 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

ये भी पढ़ें- बिजनौर: नजीबाबाद कोतवाली परिसर में लटका मिला प्रेमिका का शव

ये भी पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह पुण्य तिथि पर राज्यपाल और सीएम ने दी श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: दीवार गिरने से 8 वर्षीय बच्चे दबकर मौत

ये भी पढ़ें- कैराना-नूरपुर उपचुनाव: सपा ने 90 EVM मशीन खराब करने का लगाया आरोप

ये भी पढ़ें- सुबह 9 बजे तक कैराना में 10.20 % और नूरपुर में 6 % मतदान

ये भी पढ़ें- 100 से अधिक ईवीएम मशीनें खराब, रालोद ने की चुनाव आयोग से शिकायत

ये भी पढ़ें- सुबह 11 बजे तक कैराना में 21.34 % और नूरपुर में 22 % मतदान

ये भी पढ़ें- पुलिस ने रोजेदार वोटरों पर बरसाई लाठियां, एक की कूल्हे की हड्डी टूटी

ये भी पढ़ें- दोपहर 1 बजे तक कैराना में 30.61 % और नूरपुर में 33 % मतदान

ये भी पढ़ें- कैराना उपचुनाव: पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच पथराव, फायरिंग

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पत्रकार पर डीएम कार्यालय के बाहर गुंडों ने किया जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- हरदोई: डीलर चला रहा अतरौली थाना, दर्जनों पीड़ितों की नहीं दर्ज हो रही FIR

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें