Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ में एक 8 साल की बच्ची के साथ हुई रेप की वारदात

उत्‍तर प्रदेश में रेप की घटनायें रूकने का नाम नही ले रही हैंं। ताजा मामला प्रदेश की राजघानी लखनऊ से सामने आया है। लखनऊ में 8 साल की बच्‍ची के साथ एक 22 साल के नौजवान ने बड़ी बेरहमी के साथ रेप किया है। अपनी मांं के साथ सो रही एक 8 साल की बच्‍ची को 22 साल के एक नौजवान ने पहले उसे घर से उठाया फिर डालीगंज पुल के नीचे ले जाकर बड़ी बेरहमी से उसके साथ रेप किया।

rape in lucknow

 

अपनी बच्‍ची के साथ हुुई इस बेहद खौफनाक घटना की जानकारी जब इसकी मांं को लगी तो उन्‍होने स्‍थानिय पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जांंच कर रही है। एक बच्‍ची के साथ रेप की वारदात को अंंजाम देने वाले शख्‍स का नाम गंंगाराम बताया जा रहा है जिसको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। ये शख्‍स कहांं का है इसके बारे में स्‍पष्‍ट जानकारी अभी नही मिल पाई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बच्‍ची का मेडिकल कराया जा चुका है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से उत्‍तर प्रदेश में रेप की धटनाओं में जबरदस्‍त इजादा देखने को मिल रहा है। अपराधी बिना किसी खौफ के लगातार इस तरह की घटनाओंं को अंंजाम दे रहे है। अभी कुछ दिन पहले ही दो बच्चियों के साथ रेप की वारदात सामने आई थी। पहला मामला लखनऊ से ही आया था जहां 8वीं की छात्रा के साथ कथित तौर पर बलात्‍कार का मामला सामने आया था। दूूसरा केस कानपुर के तक्‍शीनपुर गांव से सामने आया था जहां तीन साल की बच्‍ची के साथ पहले रेप किया गया था फिर उसके बाद इस बच्‍ची की हत्‍या कर दी गई थी।

इसे भी देखे- एक पुजारी ने मदिंर में किया पांच साल की बच्ची के साथ रेप

              उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर की युवती से नोएडा में गैंगरेप, 3 आरोपियों                    को पुलिस ने हिरासत में लिया!

 

Related posts

लखनऊ-बाइक और डम्फर की टक्कर, 4 लोगो की मौत हुई

kumar Rahul
7 years ago

वीडियो: हैलट हॉस्पिटल के पीएम हॉउस में तैरती मिलीं लाशें!

Sudhir Kumar
8 years ago

उन्नाव: गंगा के बढ़े जलस्तर से कई गांव में आई बाढ़, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

Shambhavi
7 years ago
Exit mobile version