हरियाणा के गुरुग्राम स्थित रयान इंटरनेशनल में प्रद्युम्न की मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद के गौरनिया गाँधी नगर गाँव में सोमवार 18 सितम्बर को 9वीं के छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि फीस को लेकर स्कूल प्रबंधन द्वारा उत्पीड़ित किये जाने के चलते छात्र ने ख़ुदकुशी की है.

पिता की मौत के बाद माँ नही जमा कर पाई स्कूल की फीस-

  • मामला यूपी के पीलीभीत जनपद के हज़ार थाना क्षेत्र स्थित गौरनिया गाँधी नगर गाँव का है.
  • जहाँ अमन चिल्ड्रेन स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस को लेकर बार बार प्रताड़ित किये जाने से परेशान होकर 14 वर्षीय छात्र रॉबिन ने खुदख़ुशी कर ली.
  • बता दें कि रॉबिन अमन चिल्ड्रेन स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र था.
  • दरअसल रॉबिन के पिता स्व मुन्ना सिंह की मृत्यु के बाद घर की सारी ज़िम्मेदारी उसकी माँ के सर पर आ गई.
  • ऐसे में ग़रीब माँ पिछले 6 महीने से रॉबिन की स्कूल फ़ीस नही दे पाई.
  • हर महीने बढ़ रही फ़ीस 6 महीने में 1020 रूपए पहुँच गई.
  • जिसे लेकर स्कूल प्रबंधन द्वारा लगातार रॉबिन को प्रताड़ित किया जाता था.
  • ऐसे में रोज़ान की इस बेइज्जती से परेशान होकर मासूम रॉबिन ने मौत को गले लगाना ज्यादा बेहतर समझा.

स्कूल में दिजती थी एक ही पैर पर खड़ा रहने की सजा-

  • रॉबिन के साथ पढ़ने वाले बच्चों की मानें तो फीस न देने पर रॉबिन को हर रोज़ सजा दी जाती थी.
  • बच्चों की मानें तो स्कूल में रॉबिन को बेंच पर एक पीरियड तक एक ही पैर पर खड़ा रहने की सजा दी जाती थी.
  • इस दौरान अगर उसका पैर गलती से भी बेंच को छू जाता तो सजा की अवधि बढ़ा दी जाती थी.
  • ऐसी में रोज़ की तरफ आज भी रॉबिन प्रताड़ना के डर से स्कूल नही जाना चाहता था.
  • लेकिन माँ लता ने आज भी उसे जबरन स्कूल भेज दिया.
  • लेकिन रास्ते में उसनें एक पेड़ से फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली.
  • जिसके बाद ग्रामीणों ने इस बात की सूचना रॉबिन की माँ को दी.
  • इस बीच गाँव वालों के कहने पर ही रॉबिन का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया.
  • फिलहाल स्कूल प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें