यूपी में अपराधियों के बुलंद हौसले ने कानून-व्यवस्था पर फिर से सवाल उठाये हैं. लगातार बढ़ रहे आपराधिक मामलों के बाद भी कानून व्यवस्था में सुधार होता नहीं दिखाई दे रहा है. इसी का नतीजा है कि अपराधी बेख़ौफ़ और निडर होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
VRS ले चुके LIU इंस्पेक्टर का अपहरण:
- महानगर थाने के बगल से नौकरी से वीआरएस ले चुके एलआईयू इंस्पेक्टर अपहरण हो गया.
- एडी चौधरी का सफारी सवार बदमाशों ने अपहरण किया है.
- एलआईयू इंस्पेक्टर ए. डी चौधरी अपनी स्कार्पियो कार को सर्विस कराने के लिए निकले थे.
- पीछे से बेटा प्रणव अपनी स्कूटी से आ रहा था.
- उसने पिता का अपहरण करने वालो का पीछा किया.
- अपहरणकर्ताओं ने प्रणव को भी पकड़ने की कोशिश की.
- अपनी जान बचा कर किसी प्रकार प्रणव वहां से निकला.
- मौके पर पुलिस पहुँच चुकी है और अपहरण करने वालों की तलाश जारी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.