लखनऊ के ठाकुगंज इलाके में स्थित चरक हॉस्पिटल में भर्ती मटियापुर काकोरी निवासी सरोज की मौत पर परिजनों ने हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.परिजनोंं के मुताबिक हॉस्पिटल प्रशासन ने मरीज की हालत बिगड़ने पर 50 हजार रुपये जमा करवाए  हालत बिगडने पर मरीज से सुबह तक मिलने नही दिया सुबह मरीज की मौत हो जाने के बाद जानकारी दी. 

मरीज से परिजनों को नही मिलने दिया, मौत के बाद दी जानकारी

ठाकुरगंज स्थिति चरक हॉस्पिटल में भर्ती मटियापुर काकोरी निवासी सरोज की मौत परिजनो ने लगाया डॉक्टरो पर लापरवाही का आरोप परिजनो के मुताबिक मरीज भर्ती कराने में हॉस्पिटल प्रशासन ने जमा कराये 50 हजार रूपए, मरीज की हालत बिगडने पर परिजनों को रात से लेकर सुबह तक नहीं मिलने दिया मरीज से, सुबह मरीज की मौत की दी गई जानकारी.

 पहले भी हो चुके है इस तरह के लापरवाही के मामले-

ठाकुरगंज में स्थित चरक हॉस्पिटल में मरीज की मौत जाने के बाद परिवार जनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.इससे पहले भी इस तरह के लापरवाही के मामले हो चुके है,पिछले साल भी कुछ इसी तरह की घटना हुई थी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया था,ऩए साल पर बदलाव की बाते तो बहुत हुई लेकिन आम आदमी के जीवन में कुछ बदलाव नही हुए,साल के शुरुआत में ही चरक हॉस्पिटल के डॉक्टरों की लापलवाही ने एक बेगुनाह की जान ले ली.मरीज की तबियत खराब होने पर उसे यहां लाया गया था,डॉक्टरों ने 50 हजार रुपये जमा करने को कहे थे जिसके बाद परिवार जनों ने रुपये का इंतजामकर के रुपय जमा करवा दिये थे बावजूद इसके मरीज को परिवार जनों से दूर रखा गया.उसकी मौत हो जाने के बाद परिवार वालों को जानकारी दी गई.

हमारी अन्य खबरों के लिए क्लिक करे- लोकसभा चुनाव में इन सांसदों का कटेगा टिकट

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें