बांकेबिहारी मंदिर के समीप एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत, परिजनों ने लगाया जाम-विस्तृत रिपोर्ट-वीडियो के साथ।

मथुरा-

ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के समीप एक मकान के बाहर विद्युत केबिल में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक 35 वर्षीय बनवारी है। मूल रूप से फरह के समीप शहजादपुर निवासी बनवारी वर्तमान में अपनी ससुराल दुसायत मौहल्ला में रहता था और करीब 5 साल से ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के एक सेवायत गोस्वामी के यहां नौकरी करता था। परिजनों के अनुसार बनवारी रविवार सुबह मंदिर के गेट नम्बर चार के समीप गली से गुजर रहा था कि तभी एक मकान के बाहर खुली पड़ी विद्युत केबिल से छू जाने पर करंट लगने से बेहोश होकर सड़क पर गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गुस्साए परिजनों ने दुसायत क्षेत्र में शव को रखकर सड़क पर जाम लगा दिया और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को बमुश्किल समझाकर जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया साथ ही मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें