Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हापुड़ : एक ऐसा शख्स जिसने 580 शहीद जवानों के नाम कर दिया अपना शरीर

हापुड़ : एक ऐसा शख्स जिसने 580 शहीद जवानों के नाम कर दिया अपना शरीर

हापुड़।  आपने अभी तक खुद के नाम जीवन साथी के नाम या किसी सेलिब्रिटी के नाम लिखे देखें होंगे और टैटू आज के युवाओं के लिए फैशन भी है, लेकिन आज हम आपको ऐसे शख्स को दिखाने वाले है, जो देश एक के लिए हुए बलिदानी शहीदों को सलाम करने के लिए एक युवा ने ये ठानी की उन शहीदों को याद करने के लिए कुछ ऐसा किया जाए जो सबसे अलग हो।

देशवासियों को अभिषेक गौतम पर है गर्व
आइए हम आपको बताते है कि कौन है वो शख्स,  देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के अभिषेक गौतम ने ये सब किया है जो हम सब देशवासियों के लिए गर्व की बात है, अभिषेक गौतम ने अपने देश के लिए हुए शहीद जवानों की याद रखने के लिए अपने शरीर पर उनके नाम गुदवा लिए है।

हमारे अच्छे आइडियल है हमारी फौज, हमारी सेना
आपको बता दें कि अभिषेक जनपद हापुड़ अपने परिवार के साथ रहते है और हापुड़ से ही उन्होंने पढ़ाई की है, उनका कहना है कि मैं अपने समाज को संदेश देना चाहता हूं कि किसी भी चीज को अच्छे से करना है उसको निभाना है तो उसके लिए बहुत सारे आइडियल होने चाहिए मैं मानता हूं कि हमारे अच्छे आइडियल हमारी फौज हमारी सेना से अच्छे आइडियल नहीं मिल सकते हैं,
जवान हमारी व हमारे देश की सुरक्षा करते हैं उनके लिए कुछ तो बलिदान करना हमारा भी है दायित्व

युवा समझे की जवान हमारी व हमारे देश की सुरक्षा करते हैं हमारे देश के लिए जान तक दे देते हैं तो हमें भी उनके प्रति कुछ करना चाहिए इन सब चीजों को महसूस करते हुए मैंने अपने शरीर पर टैटू बनवाए है, उनका कहना है कि मेरे शरीर पर करीब 580 शहीद जवानों के नाम लिखे हुए हैं

जवान कभी किसी को अपना दुःख जताता या दर्शाता नहीं: अभिषेक

उनका यह कहना है कि जो लोग हमारे लिए आज तक बलिदान देते आए हैं अभी भी वह तत्पर हैं बिना किसी परवाह किए और जब जवान अपने घर से जाता है। तो वह घर की इच्छाएं उनकी जिम्मेदारियों को लेकर जाता है और वह महसूस भी करता है। उन चीज़ों को वहां रहते हुए लेकिन वह किसी को जताता नहीं दर्शाता नहीं है। लेकिन वह इन सब चीजों को भूलते हुए अपनी मातृभूमि की रक्षा करता है।

जो सही तरीके से हमें जीना सिखा रहे हैं वह हमारे फौजी हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

Get Ready to flaunt your dance moves and become India’s Dancing Superstar!

Minni Dixit
7 years ago

केंद्र सरकार ने लोगों को परेशान करने का काम किया है- बसपा सुप्रीमो मायावती

Divyang Dixit
8 years ago

हरदोई -सीएम से शादी कराने की गुहार लगा रहा 3 फिट का युवक

Desk
4 years ago
Exit mobile version